नई दिल्लीः निहाल विहार इलाके में तीन बदमाशों ने उनके खिलाफ गवाही देने के कारण एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मार-पीट कर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. वारदात के बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. घायल की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गुरविंदर सिंह परिवार के साथ निलोठी एक्सटेंशन के चंदर विहार में रहते हैं और वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे वह खाना खाने के बाद टहलने निकला तो पास की गली में रॉकी, जापी और सुनील नाम के तीन युवक खड़े थे जिनमें से जापी ने उसे इशारा कर बुलाया.
हवाई फायरिंग करते हुए फरार
जब गुरविंदर वहां पहुंचा तो रॉकी ने कहा कि तूने हमारे खिलाफ केस में गवाही क्यों दी और मारपीट शुरू कर दी. इतने में गुरविंदर का दोस्त सनी वहां पहुंच गया और जापी को पकड़ लिया, जिसके बाद रॉकी ने गन निकालकर फायर कर दिया. इसके बाद रॉकी हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गया और उसका साथी सुनील और जापी भी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो, वहां से खाली कारतूस के खोखे बरामद हुए. पुलिस ने घायल गुरविंदर सिंह को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.