ETV Bharat / state

ख्याला इलाके में रोड रेज़ में हेड कांस्टेबल पर हमला, दोनों आरोपी गिरफ्तार - कार सवार दोनों भाई मौके से फरार

पश्चिमी दिल्ली के वेस्ट जिले के ख्याला थाना इलाके में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर रोड रेज़ में हमला किया गया. हमले में हेड कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए. मामला तब शुरू हुआ जब हेड कांस्टेबल की कार में दूसरे कार सवार ने टक्कर मार दी.

policemen attacked
policemen attacked
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सड़क पर चलते हुए आम आदमी के साथ-साथ पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. ताजा घटना वेस्ट जिले के ख्याला थाना इलाके की है. जहां दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर रोड रेज़ में हमला किया गया. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए. घटना शुक्रवार की है जिसमें पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे. तभी उनकी कार में दूसरे कार सवार ने टक्कर मारी. इस बात पर उन्होंने कार चला रहे युवक को सही तरीके से कर चलाने के लिए कहा और वहां से निकल गए, लेकिन जैसे ही वह कुछ दूर आगे बढ़े कार चालक ने उनके कार के आगे कार लगा दी और गाली गलौज करने के साथ-साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान हेड कांस्टेबल राजेश के सिर में गंभीर चोट लगी .

घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार दोनों भाई मौके से फरार हो गए. किसी राहगीर ने घायल पुलिस वाले को अस्पताल पहुंचाया जहां अभी उनका इलाज जारी है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि घटना के वक्त हेड कांस्टेबल राजेश वर्दी में नहीं थे. पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह और कृष्णा सिंह को रघुवीर नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया साथ ही उन के खिलाफ धारा 307 279 34 और मोटरसाइकिल एक्ट 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

घायल पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ तिलक नगर स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं. फिलहाल एसीपी अशोक विहार के दफ्तर में काम करते हैं. इस घटना में यह बात भी सामने आई है कि दो भाइयों के साथ-साथ एक महिला ने ईंट से पुलिस वाले पर हमला किया था, जिसकी चोट से वे बेहोश हो गए थे, हालांकि बाद में उनके बयान के आधार पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन महिला की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में दो आरोपियों को दबोचा, बैंककर्मी भी शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली में सड़क पर चलते हुए आम आदमी के साथ-साथ पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. ताजा घटना वेस्ट जिले के ख्याला थाना इलाके की है. जहां दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर रोड रेज़ में हमला किया गया. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए. घटना शुक्रवार की है जिसमें पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे. तभी उनकी कार में दूसरे कार सवार ने टक्कर मारी. इस बात पर उन्होंने कार चला रहे युवक को सही तरीके से कर चलाने के लिए कहा और वहां से निकल गए, लेकिन जैसे ही वह कुछ दूर आगे बढ़े कार चालक ने उनके कार के आगे कार लगा दी और गाली गलौज करने के साथ-साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान हेड कांस्टेबल राजेश के सिर में गंभीर चोट लगी .

घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार दोनों भाई मौके से फरार हो गए. किसी राहगीर ने घायल पुलिस वाले को अस्पताल पहुंचाया जहां अभी उनका इलाज जारी है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि घटना के वक्त हेड कांस्टेबल राजेश वर्दी में नहीं थे. पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह और कृष्णा सिंह को रघुवीर नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया साथ ही उन के खिलाफ धारा 307 279 34 और मोटरसाइकिल एक्ट 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

घायल पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ तिलक नगर स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं. फिलहाल एसीपी अशोक विहार के दफ्तर में काम करते हैं. इस घटना में यह बात भी सामने आई है कि दो भाइयों के साथ-साथ एक महिला ने ईंट से पुलिस वाले पर हमला किया था, जिसकी चोट से वे बेहोश हो गए थे, हालांकि बाद में उनके बयान के आधार पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन महिला की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में दो आरोपियों को दबोचा, बैंककर्मी भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.