नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को भगवान कह दिया. दरअसल आदेश गुप्ता ने राखी पर आयोजित एक कार्यक्रम में यब बात कही. दिल्ली के इंद्रपुरी में आयोजित कार्यक्रम में गुप्ता ने राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि जो 500 साल में नहीं हुआ, वो मोदी ने संभव कर दिया और हमारा गौरव बढ़ाया.
आदेश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर का बनना एक ऐतिहासिक पल है. मेरे प्रधानमंत्री कोई साधारण आदमी नहीं हैं और वो है तो इंसान, लेकिन इंसान के रूप में भगवान हैं. उन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया कि आपको भी लगते होंगे.
तिरंगे को बांधी राखी
इंद्रपुरी के जैन मंदिर में तिरंगे को राखी बांधने का कार्यक्रम बीजेपी नेता आरपी सिंह द्वारा रखी गई थी, जिसमें आदेश गुप्ता ने शिरकत की. साथ ही उन्होंने तिरंगे को राखी बांधी. कार्यक्रम में आदेश गुप्ता के अलावा काफी संख्या में बहनें शामिल हुईं और उन्होंने भी तिरंगे को राखी बांधी.