नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के रनहौला में आपसी झगड़े में एक रिश्तेदार ने 50 वर्षीय व्यक्ति पर गोली चला दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञान प्रकाश उर्फ सुनेरी के रूप में हुई है. सोमवार शाम करीब 7.30 बजे पीसीआर को दीप एन्क्लेव रनहौला इलाके में सुनेरी को गोली मारने की सूचना मिली.
आपसी कहासुनी में चलाई गोली
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुनेरी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के वक्त सुनेरी का किसी करीबी रिश्तेदार से झगड़ा हुआ था. हाथापाई के बीच दोनों परिवार वाले आमने-सामने आ गए थे. इसी दौरान रिश्तेदार ने उसको धक्का देकर पैर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया.
आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस को मौके पर से कारतूस का खोल बरामद हुआ है. पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किये हैं. उसने फरार आरोपी के कुछ ठिकानों के बारे में बताया है, जिन पर पुलिस छापेमारी कर रही है.