ETV Bharat / state

तिलक नगर के एक घर में लगी भीषण आग, झुलसने से एक शख्स की मौत - विष्णु गार्डन में एक घर में रविवार रात आग

तिलक नगर थाना इलाके के विष्णु गार्डन में एक घर में रविवार रात आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की समझदारी और तत्परता के कारण एक महिला और उसके बच्चे की जान बच गई. घर में आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 8:30 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके के विष्णु गार्डन में देर रात अचानक एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही तिलक नगर थाने के एसआई मुकेश और हेड कांस्टेबल देशराज मौके पर पहुंचे और देखा कि मकान के फोर्थ फ्लोर पर भीषण आग लगी हुई है. आग में प्रमोद नाम का व्यक्ति फंसा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा ग्राउंड फ्लोर पर था.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार बीच का फ्लोर खाली था. इस बीच प्रमोद की पत्नी अपने बच्चे को लेकर अपने पति को बचाने चौथी मंजिल की तरफ भागी. यह देख मौके पर मौजूद दोनों पुलिसवालों ने महिला के पीछे दौड़ लगाई और उससे पहली मंजिल से वापस लेकर आए. लेकिन इस दर्दनाक हादसे में प्रमोद की जलने से मौत हो गई. अगर पुलिस वालों ने महिला और उनके बच्चे को नहीं रोका होता तो उनकी जान को भी बड़ा खतरा हो सकता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त प्रमोद की पत्नी अपने बच्चे को लेकर पास ही में रहने वाली अपनी मां के घर गई थी और प्रमोद ऊपर की मंजिल में अकेला था.

ये भी पढ़ेंः प्रीत विहारः स्नैचिंग में माहिर बंटी-बबली गिरफ्तार, झपटमारी के 10 घटनाओं को दे चुके थे अंजाम

अचानक आग लगने की घटना के बाद शोर-शराबा हुआ तो वह भागकर वहां पहुंची तो देखा कि चौथी मंजिल पर भीषण आग लगी हुई है. पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर आग को बुझाने के लिए सात फायर टेंडर को बुलाना पड़ा. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकान प्रमोद की सास के नाम है और प्रमोद उसमें रहने के साथ-साथ अपना काम भी करता था. बता दें, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Digital OPD Counter: सफदरजंग हॉस्पिटल में डिजिटल ओपीडी काउंटर की हुई शुरुआत, मिलेगी लंबी लाइन से निजात

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके के विष्णु गार्डन में देर रात अचानक एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही तिलक नगर थाने के एसआई मुकेश और हेड कांस्टेबल देशराज मौके पर पहुंचे और देखा कि मकान के फोर्थ फ्लोर पर भीषण आग लगी हुई है. आग में प्रमोद नाम का व्यक्ति फंसा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा ग्राउंड फ्लोर पर था.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार बीच का फ्लोर खाली था. इस बीच प्रमोद की पत्नी अपने बच्चे को लेकर अपने पति को बचाने चौथी मंजिल की तरफ भागी. यह देख मौके पर मौजूद दोनों पुलिसवालों ने महिला के पीछे दौड़ लगाई और उससे पहली मंजिल से वापस लेकर आए. लेकिन इस दर्दनाक हादसे में प्रमोद की जलने से मौत हो गई. अगर पुलिस वालों ने महिला और उनके बच्चे को नहीं रोका होता तो उनकी जान को भी बड़ा खतरा हो सकता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त प्रमोद की पत्नी अपने बच्चे को लेकर पास ही में रहने वाली अपनी मां के घर गई थी और प्रमोद ऊपर की मंजिल में अकेला था.

ये भी पढ़ेंः प्रीत विहारः स्नैचिंग में माहिर बंटी-बबली गिरफ्तार, झपटमारी के 10 घटनाओं को दे चुके थे अंजाम

अचानक आग लगने की घटना के बाद शोर-शराबा हुआ तो वह भागकर वहां पहुंची तो देखा कि चौथी मंजिल पर भीषण आग लगी हुई है. पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर आग को बुझाने के लिए सात फायर टेंडर को बुलाना पड़ा. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकान प्रमोद की सास के नाम है और प्रमोद उसमें रहने के साथ-साथ अपना काम भी करता था. बता दें, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Digital OPD Counter: सफदरजंग हॉस्पिटल में डिजिटल ओपीडी काउंटर की हुई शुरुआत, मिलेगी लंबी लाइन से निजात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.