नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी स्थित पुलिस कॉलोनी में 3 बड़े अधिकारियों के दफ्तर शिफ्ट कर दिए गए हैं. जिनमें वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, वेस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी और ट्रैफिक डीसीपी का ऑफिस शामिल है.
इन अधिकारियों के यहां बैठने की सबसे बड़ी वजह ऑफिस कॉम्पलेक्स की बिल्डिंग है. जो कि द्वारका जिले, आउटर दिल्ली, और वेस्ट दिल्ली के रास्ते में बना है. कॉम्पलेक्स के बनने से सभी अधिकारी कम से कम समय में तीनों जिले में पहुंच सकते हैं.
इसके अलावा ट्रैफिक डीसीपी का कार्यालय होने से नजफगढ़, जनकपुरी, पटेल नगर एरिया को कवर किया जा सकता है. बता दें कि यहां वेस्ट दिल्ली के उपायुक्त का दफ्तर भी शिफ्ट होना था, लेकिन किसी कारण वश शिफ्ट नहीं हो सका है, जो फिलहाल राजौरी गार्डन थाने के पहली मंजिल पर स्थित है.