ETV Bharat / state

EDMC: समुदाय भवनों की खस्ता हालत को लेकर पार्षदों ने निगम अधिकारियों को लगाई फटकार - MCD

समुदाय भवनों की खस्ता हालत को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम समिति के सदस्यों ने समुदायिक सेवा समिति की बैठक में निगम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही कहा कि कर्मचारी जिनका वेतन तो 12-13 हजार है, लेकिन उन्हें वेतन 8-9 हजार दिया जा रहा है. आखिर बाकी पैसा कहां जा रहा है, इसकी जांच कराई जाए.

Councilors reprimanded corporation officials for the poor condition of community buildings of EDMC
meetपार्षदों ने निगम अधिकारियों को लगाई फटकार.ing
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्लीः सामुदायिक सेवा समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में बने समुदाय भवनों की खस्ता हालत को लेकर निगम अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली. पार्षदों ने कहा कि समुदाय भवनों की खराब हालत की वजह से लोग समुदाय भवन बुक नहीं करते, जिसकी वजह से निगम को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.

पार्षदों ने निगम अधिकारियों को लगाई फटकार.

सामुदायिक सेवा समिति की बैठक

पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में सामुदायिक सेवा समिति की बैठक सदस्य अपर्णा गोयल, नीतू त्रिपाठी, वीर सिंह पंवार, मोहनी जिन्दवाल ने अपने वार्ड के समुदाय भवनों की खस्ता हाल को लेकर कहा कि उनके वार्ड में समुदाय भवनों की हालत बेहद खराब है. समिति सदस्य भावना मलिक ने कहा कि समुदाय भवनों की हालत खस्ता के अलावा समुदाय भवन में कॉट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. कर्मचारी जिनका वेतन तो 12-13 हजार है, लेकिन उन्हें वेतन 8-9 हजार दिया जा रहा है. आखिर बाकी पैसा कहां जा रहा है, इसकी जांच कराई जाए.

वहीं शाहदरा नार्थ जोन के चेयरमैन व कमेटी के सदस्य केके अग्रवाल ने कहा कि जो भी अधिकारी इस बैठक में शामिल नहीं हुए उनको शो कॉज नोटिस दिया जाए. साथ ही उन्होंने निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए समुदाय भवनों पर मोबाइल टावर लगाने का भी सुझाव दिया.

गरीब लोगों को समुदाय भवन फ्री

नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत आने वाले गरीब लोगों को समुदाय भवन फ्री में दिया जाए, क्योंकि गरीब आदमी के पास शादी करने के लिए तक के पैसे नहीं होते ऐसे में वह समुदाय भवन का किराया देना उनके लिए काफी मुश्किल होता है. इसका समर्थन कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी किया.

नई दिल्लीः सामुदायिक सेवा समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में बने समुदाय भवनों की खस्ता हालत को लेकर निगम अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली. पार्षदों ने कहा कि समुदाय भवनों की खराब हालत की वजह से लोग समुदाय भवन बुक नहीं करते, जिसकी वजह से निगम को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.

पार्षदों ने निगम अधिकारियों को लगाई फटकार.

सामुदायिक सेवा समिति की बैठक

पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में सामुदायिक सेवा समिति की बैठक सदस्य अपर्णा गोयल, नीतू त्रिपाठी, वीर सिंह पंवार, मोहनी जिन्दवाल ने अपने वार्ड के समुदाय भवनों की खस्ता हाल को लेकर कहा कि उनके वार्ड में समुदाय भवनों की हालत बेहद खराब है. समिति सदस्य भावना मलिक ने कहा कि समुदाय भवनों की हालत खस्ता के अलावा समुदाय भवन में कॉट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. कर्मचारी जिनका वेतन तो 12-13 हजार है, लेकिन उन्हें वेतन 8-9 हजार दिया जा रहा है. आखिर बाकी पैसा कहां जा रहा है, इसकी जांच कराई जाए.

वहीं शाहदरा नार्थ जोन के चेयरमैन व कमेटी के सदस्य केके अग्रवाल ने कहा कि जो भी अधिकारी इस बैठक में शामिल नहीं हुए उनको शो कॉज नोटिस दिया जाए. साथ ही उन्होंने निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए समुदाय भवनों पर मोबाइल टावर लगाने का भी सुझाव दिया.

गरीब लोगों को समुदाय भवन फ्री

नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत आने वाले गरीब लोगों को समुदाय भवन फ्री में दिया जाए, क्योंकि गरीब आदमी के पास शादी करने के लिए तक के पैसे नहीं होते ऐसे में वह समुदाय भवन का किराया देना उनके लिए काफी मुश्किल होता है. इसका समर्थन कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.