नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के शरीर पर चोट के निशान है. उसके हाथ पैर लोहे की चैन से बंधे थे. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को शक है कि किसी ने महिला की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है.
नवरात्र और रामलीला के दौरान दिल्ली पुलिस सुरक्षा के दावे कर रही है, लेकिन इस तरह की घटनाएं पुलिस के दावे को झूठा सबित कर रही है. वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. डॉक्टरों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार बॉडी दो से तीन दिन पुरानी है. ऐसे में शक है किसी ने महिला की हत्या कर शव को तिलक नगर इलाके में स्कूल की दीवार के पास फेंक दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की का चेहरा जला था, लेकिन पुलिस इस बात से इनकार कर रही है फिलहाल पुलिस कॉलोनी में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. ताकि पुलिस को कोई सुराग मिल सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 8 बजे के करीब बॉडी फेंक कर चला गया. फिलहाल स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दूसरी एजेंसी भी इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया फरार चेन स्नेचर, महिलाओं को बनाता था शिकार
Crime in Delhi: बस कंडक्टर ने की हेल्पर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस