नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में छावला के कुतुब विहार इलाके में एक घर से महिला की लाश मिली है. ये लाश कमरे में रखे पलंग के नीचे से मिली. मृतक महिला की पहचान दिशु कुमारी की के रूप में हुई है जो गुड़गांव में नौकरी करती थी.
किराए घर में मिली महिला की लाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9:30 बजे जब घर से बदबू आने लगी, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली. पलंग के नीचे से महिला की लाश बरामद हुई. शुरुआती जांच में ये पता लगा है कि महिला इस घर में किराए पर रहती थी.
फिलहाल इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. जिससे हत्या की वजह का पता लगाया जा सके.