नई दिल्ली: दिल्ली देहात की दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनी और इलाकों में शुक्रवार को लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. दरअसल नजफगढ़ के पास बापरोला गांव स्थित नांगलोई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली पाइप लाइन में लीकेज से वॉटर सप्लाई में दिक्कतें आ रही थी. आज उस पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 1000 एमएम की पाइपलाइन निकलती है.
ये इलाके हैं शामिल: जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मरम्मत के कारण सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच बापरोला गांव, नजफगढ़ गांव, मुंडका के आसपास की दो दर्जन कॉलोनियों में पानी की दिक्कत होगी. इसमें मुख्य रूप से दिचाउ कला, झरोदा गांव, मित्रऊ गांव, गोपाल नगर के आसपास की कई कालोनियां, सैनिक एनक्लेव, छावला गांव, झुलझुली गांव, उजवा गांव, रावता गांव, समसपुर, जाफरपुर कला, खेरा डाबर, मलिकपुर गांव, पंडवाला कला गांव, मंडेला खुर्द और मुंडेलाकला, पटवाला खुर्द प्रमुख रूप से शामिल हैं.
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की लीकेज की मरम्मत का काम: इसके अलावा द्वारका मोड़ के पास स्थित मोहन गार्डन की कई कालोनियां, बाहरी दिल्ली के मुंडका ग्रुप की कई कालोनियां के अलावा काजीपुर, ईसापुर, ढांसा के आसपास की कालोनियां, बाकरगढ़ गाज़ीपुर इत्यादि दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों को आज पानी की दिक्कत हो सकती है.
इस नंबर पर कॉल कर मंगवाएं टैंकर: जल बोर्ड ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1916 पर फोन करके पानी का टैंकर मनाने के लिए लोगों से कहा है. साथ ही दीचाऊ कला और झरोदा में भी दिल्ली जल बोर्ड के सेंटर से पानी का टैंकर मंगवाया जा सकता है.