नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले एक बदमाश को पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इसके पास से लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, चोरी की स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
SHO महेंद्र दहिया की टीम ने पकड़ा
डीसीपी दीपक पुरोहित के निर्देश पर एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में विकासपुरी एसएचओ महिंद्र दहिया, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गौरव गहलोत, हेड कॉन्स्टेबल पवन, संजीत, कॉन्स्टेबल राजगीर और संदीप यादव की टीम जब शाम की पेट्रोलिंग पर थी तो उसी दौरान इन्होंने बदमाश को स्कूटी से आते हुए देखा.
स्कूटी से भागने की कोशिश
पुलिस टीम ने सीआरपीएफ कैंप विकासपुरी के पास बदमाश को रोका. हालांकि, पुलिस को देखकर उसने अपनी स्कूटी मोड़कर भागने कोशिश की. पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.
साथियों की तलाश जारी
पुलिस ने बदमाश की तलाशी के बाद एक कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस के अनुसार उसकी पहचान राघव के रूप में हुई. उसके पास से जो मोबाइल फोन मिला, वह भी विकासपुरी थाना लॉकर से चुराया गया था. जांच में स्कूटी तिलक नगर थाना इलाके के चोरी की निकली. अब विकासपुरी थाने की पुलिस टीम इससे पूछताछ कर इसके साथियों के बारे में और इसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी पता लगा रही है.