ETV Bharat / state

Delhi Crime: करोड़ों रुपए इनकम टैक्स रिफंड की धोखाधड़ी मामले में VBMCS कंपनी के निदेशक गिरफ्तार - आयकर रिफंड धोखाधड़ी

दिल्ली पुलिस की टीम ने करोड़ों रुपए इनकम टैक्स रिफंड की धोखाधड़ी मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार है. गिरफ्तार आरोपी VBMCS सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आयकर रिफंड धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी VBMCS सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. आरोपितों की पहचान नितिन मेहता और निकुंज डुडेजा के रूप में हुई है. आर्थिक अपराध शाखा की टीम को इन आरोपियों की तलाश 2019 से थी. आरोपितों पर आईपीसी की धारा 409/420/467/468/471/120बी/34 तहत दर्ज मामला दर्ज है. यह केस आयकर विभाग के द्वारा 2019 में दर्ज कराया गया था.

डीसीपी एम आई हैदर के अनुसार, डीसीआईटी से एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि जांच प्रक्रिया के दौरान आयकर विभाग ने पाया कि कुछ फर्जी करदाताओं को संदिग्ध तरीके से किसी भी रिफंड आवेदन की प्राप्ति के बिना कुछ रिफंड जारी किए गए हैं. फाइनेंशियल ईयर 2012-13, 2013-14 और 2014-15 के लिए 20 निर्धारिती को 3.36 करोड़ रुपए का रिफंड राशि वितरित की गई. इसके अलावा उनके फॉर्म 26ए एस में दर्शाए गए टीडीएस से पता चला कि टीडीएस उन कंपनियों द्वारा काटा गया था. जबकि उनके बैंक खाते किसी भी असाइनमेंट के लिए प्राप्त किसी भी भुगतान को प्रतिबिंबित नहीं करता था.

ये भी पढ़ें: Fake Call Center Busted: यूएसए के लोगों धोखाधड़ी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप व अन्य चीजें बरामद

जांच से आगे पता चला कि फर्जी करदाताओं के 20 बैंक खातों में से 19 बैंक खाते वीबीएमसीएस सेल्स प्राइवेट लिमिटेड की सिफारिश पर खोले गए थे. लिमिटेड और निर्धारिती कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिखाया गया था. शिकायतकर्ता की जांच की गई और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए. बैंक विवरणों का विश्लेषण किया गया. तब पता चला कि फर्जी खातों में एक बड़ी राशि इकट्ठा की गई और बाद में निकाल भी ली गई.

आरोपी नितिन मेहता और निकुंज डुडेजा VBMCS सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. दोनों आरोपी बी.कॉम, एलएलबी, एमबीए और सीए ड्रॉप आउट हैं और उन्होंने सीए के साथ भी काम किया है. वे धोखाधड़ी के अन्य मामलों में भी शामिल पाए गए हैं. वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है

ये भी पढ़ें: नोएडा में दो अलग अलग मामलों में 39 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आयकर रिफंड धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी VBMCS सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. आरोपितों की पहचान नितिन मेहता और निकुंज डुडेजा के रूप में हुई है. आर्थिक अपराध शाखा की टीम को इन आरोपियों की तलाश 2019 से थी. आरोपितों पर आईपीसी की धारा 409/420/467/468/471/120बी/34 तहत दर्ज मामला दर्ज है. यह केस आयकर विभाग के द्वारा 2019 में दर्ज कराया गया था.

डीसीपी एम आई हैदर के अनुसार, डीसीआईटी से एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि जांच प्रक्रिया के दौरान आयकर विभाग ने पाया कि कुछ फर्जी करदाताओं को संदिग्ध तरीके से किसी भी रिफंड आवेदन की प्राप्ति के बिना कुछ रिफंड जारी किए गए हैं. फाइनेंशियल ईयर 2012-13, 2013-14 और 2014-15 के लिए 20 निर्धारिती को 3.36 करोड़ रुपए का रिफंड राशि वितरित की गई. इसके अलावा उनके फॉर्म 26ए एस में दर्शाए गए टीडीएस से पता चला कि टीडीएस उन कंपनियों द्वारा काटा गया था. जबकि उनके बैंक खाते किसी भी असाइनमेंट के लिए प्राप्त किसी भी भुगतान को प्रतिबिंबित नहीं करता था.

ये भी पढ़ें: Fake Call Center Busted: यूएसए के लोगों धोखाधड़ी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप व अन्य चीजें बरामद

जांच से आगे पता चला कि फर्जी करदाताओं के 20 बैंक खातों में से 19 बैंक खाते वीबीएमसीएस सेल्स प्राइवेट लिमिटेड की सिफारिश पर खोले गए थे. लिमिटेड और निर्धारिती कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिखाया गया था. शिकायतकर्ता की जांच की गई और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए. बैंक विवरणों का विश्लेषण किया गया. तब पता चला कि फर्जी खातों में एक बड़ी राशि इकट्ठा की गई और बाद में निकाल भी ली गई.

आरोपी नितिन मेहता और निकुंज डुडेजा VBMCS सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. दोनों आरोपी बी.कॉम, एलएलबी, एमबीए और सीए ड्रॉप आउट हैं और उन्होंने सीए के साथ भी काम किया है. वे धोखाधड़ी के अन्य मामलों में भी शामिल पाए गए हैं. वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है

ये भी पढ़ें: नोएडा में दो अलग अलग मामलों में 39 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.