नई दिल्ली: द्वारका जिला के उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने पिकेट ड्यूटी के दौरान सोमवार सुबह एक चोर को पकड़ा है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक और एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आगे पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
संदिग्ध बाइक सवार निकला चोर
पुलिस के अनुसार उत्तम नगर थाने के कॉन्स्टेबल यशवंत और अनिल ने पिकेट ड्यूटी के दौरान संदिग्ध लग रहे बाइक सवार को रोका. पूछताछ में शक के आधार पर जब बाइक के कागजात की मांग की गई तो आरोपी कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दे पाया. ज़िपनेट पर चेक करने पर पुलिस को बाइक के नजफगढ़ इलाके से चोरी होने का पता चला.
पंचायत चुनाव : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को पकड़ा
तलाशी में मिला चोरी का मोबाइल भी बरामद
पुलिस को आरोपी चोर की तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे आरोपी ने उत्तम नगर इलाके से चुराया था. पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया और दोनों ही बरामद बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया. हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान रितिक के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर का रहने वाला है.