नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 16 B स्थित क्वारंटीन सेंटर के पास पेशाब की बोतल मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं दिल्ली पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में सेक्शन 269/270 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है.
सिविल डिफेंस के जवान जब चेकिंग करने के लिए क्वारंटीन सेंटर में घूम रहे थे तो, उसे पंप हाउस के पास पेशाब से भरी दो बोतलें दिखी. जिसकी जानकारी उसने अपने आला अधिकारी को दी.
तुरंत बाद इस बात की जानकारी द्वारका के जिला उपायुक्त तक भी पहुंच गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जांच के आदेश दे दिए और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए भी कहा है.
सिविल डिफेंस के जवान ने क्वारंटीन सेंटर के फ्लैट नंबर 109, 110, 111 और 112 पर इस बोतल को फेंकने का शक जताया है और कहा गया है कि कोरोना वायरस को अन्य लोगों में फैलाने के मकसद से यह किया गया है .