नई दिल्ली: डाबड़ी के तमिल एनक्लेव में एक घर में डकैती के दौरान बाप-बेटे को गोली मारने वाले डकैतों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान शकील उर्फ कल्लू और रवि कुमार दुबे के तौर पर हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में उपयोग एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद की है. दोनों पहले भी कई अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं.
आठ मई को मिली थी वारदात की सूचना
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि आठ मई को सुबह साढ़े तीन बजे पीसीआर के जरिए चोरी की कॉल मिली थी. डाबड़ी पुलिस जब तमिल एनक्लेव में पहुंची तो जानकारी मिली कि बदमाशों ने कामराज और शक्ति नाम के बाप-बेटे को गोली मार दी है और दोनों को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है.
पूछताछ में पता चला कि करीब छह लोग घर में घुसे थे. जब कॉल पर पीसीआर पहुंची तो उनके लिए मुख्य दरवाजा खोलने निकले बाप-बेटे को बदमाशों ने गोली मारकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए. पूछताछ में पता चला आधा दर्जन लोग घुसे थे.
ये भी पढ़ें- लूटपाट कर भाग रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों को रिमांड पर ले रही पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएचओ सुरेंद्र संधू के नेतृत्व में एस आई एस सुंदर सिंह, एल मीणा, कॉन्स्टेबल किशन, संदीप, देवेन्द्र व निधि की टीम ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने पहले शकील उर्फ कल्लू को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी रवि को भी दबोच लिया. पुलिस टीम दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है जिससे कि मामले के बारे में और भी जानकारी मिल सके और बाकी आरोपियों तक भी पुलिस पहुंच सके.