नई दिल्ली: दरियांगज थाना की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी चोर भीड़-भाड़ वाली मार्केट, बस स्टैंड, साप्ताहिक बाजार में लोगों को टारगेट करके पॉकेट से महंगे मोबाइल फोन निकाल लेते थे. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस करीब 6 मामलों के खुलासे का दावा कर रही है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल रहमान, समीर और रोहित के रूप में हुई है. यह तीनों ही यमुनापार के जाफराबाद इलाके के रहने वाले हैं और ड्रग एडिक्टेड हैं. इनमें से समीर पहले से लूट और स्नैचिंग सहित पांच मामलों में शामिल रहा है. तीनों आरोपी भीड़ वाली जगह से लोगों का मोबाइल फोन चोरी कर उसे कम दाम में बेच देते थे.
डीसीपी संजय सेन ने बताया है कि सागरपुर के रहने वाले अंकित कुमार ने दरियागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि जब वह बस का इंतजार कर रहा था, इस दौरान एक शख्स ने मौका देखकर उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया और फरार हो गया. इस मामले की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की गई. बस स्टॉप के आसपास जांच करने पर 2 घंटे के अंदर पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा.
आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए, जो बाद में अलग-अलग इलाकों से चोरी के निकले. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने दो और साथी के साथ मिलकर इस तरह की वारदात को अंजाम देता था. भीड़ भाड़ वाले जगह पर लोगों को टारगेट कर मोबाइल फोन जेब से निकाल लेता था. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर दरियागंज के पर्दाबाग में छापा मारकर इसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया.