नई दिल्ली : दिल्ली के दक्षिण पश्चिम में स्थित द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने सरेआम मोबाइल लूटने वाले तीन दोस्तों को (Three friends used to rob) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनीत, मनीष और शुभम के रूप में हुई है. ये तीनों मकसूदाबाद और नजफगढ़ के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से बाबा हरिदास नगर थाने के दो और मामलों का खुलासा हुआ है.
होली क्रॉस स्कूल के पास हुई लूट : द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने घर लौटने के दौरान जब होली क्रॉस स्कूल के पास पहुंचा तो 3 लड़के वहां पहुंचे जो लाल रंग की स्कूटी पर सवार थे और अचानक उसका मोबाइल फोन लूटकर भाग गए. मामले की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में स्पा की आड़ में चल रहा था अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, 7 विदेशी सहित 12 लड़कियां गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग : एसएचओ राजकुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर रोहित, सहायक सब इंस्पेक्टर विद्यानंद और हेड कांस्टेबल जसवंत की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. कई सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिस तरफ से स्कूटी सवार बदमाश आए थे और वारदात को अंजाम देकर भागे थे उस रूट को भी चेक किया. आखिरकार इनके बारे में जानकारी मिल गई. इसके बाद पुलिस टीम ने जाटव मोहल्ला इलाके में छापा मारकर पहले मनीष को धर दबोचा. उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसके साथ वारदात में दो और साथी शामिल थे. पुलिस ने फिर उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- उत्तम नगर पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद