ETV Bharat / state

द्वारका के इस्कॉन मंदिर में दीपावली कार्निवाल में पहुंचे 10 हजार श्रद्धालु, दीपदान कर लिया आशीर्वाद

दिल्ली में द्वारका के रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में चार दिवसीय दीपदान उत्सव का विशेष आयोजन किया गया. यह चार दिवसीय दीपावली कार्निवाल मंगलवार तक चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2023, 12:59 PM IST

इस्कॉन मंदिर में दीपावली कार्निवाल

नई दिल्ली: दीपावली त्योहार को लेकर द्वारका के रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में चार दिवसीय दीपदान उत्सव का विशेष आयोजन किया गया. यह चार दिवसीय दीपावली कार्निवाल मंगलवार 14 नवंबर तक चलेगा. इसको लेकर भक्तों के लिए मुफ्त दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. नक्षत्र के अनुसार इस्कॉन में सोमवार को दीपावली पर लगभग 10 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया.

delhi news
दीपावली कार्निवाल

मान्यता है कि दीपदान के माध्यम से वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को याद करते हैं. उसी प्रसन्नता और उत्साह के साथ जिस तरह अयोध्यावासियों ने श्रीराम को 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या आने पर प्रसन्नता के दीप जलाए थे. ये दीप प्रतीक है प्रसन्नता के लिए, समृद्धि के लिए और इस विश्वास के लिए कि भगवान राम एक रक्षक की भांति हर संकट में हमारी सहायता करेंगे. दीपों के उजाले की तरह हमारा जीवन भी प्रकाशमय होगा. इसलिए दीपावली के दिन लोग भले ही कितने व्यस्त क्यों न रहें, लेकिन दीपदान करना नहीं भूलते हैं. माना जाता है कि भगवान को मात्र एक दीपक दिखाने से जन्मों-जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. उसको भगवान की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.

delhi news
दीपावली कार्निवाल

ये भी पढ़ें : इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रुक्मिणी द्वादशी, भक्तों ने श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की लीलाओं का उठाया लुत्फ

द्वारका इस्कॉन के उपाध्यक्ष गौड़ दास ने बताया कि जब दीपावली के दिन मां यशोदा की ऊखल-रस्सी के साथ कृष्ण ने प्रेमवश अपने आपको बांध लिया था. तभी से इस माह को दामोदर मास भी कहा जाता है. इसलिए भी इस महीने में दीपदान की महत्ता को लोग स्वीकार करते हैं और खुशी-खुशी दीपदान करते हैं. इस दिन रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में लक्ष्मी स्वरूपा माता रुक्मिणी से उन्नत जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने और दीपों के इस त्योहार का आनंद उठाने के लिए लोग पहुंचते हैं.

उन्होंने बताया कि दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम में यहां बच्चों के लिए दीया मेकिंग, रंगोली डेकोरेशन, धनुष कला आदि वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहां इस दीपावली को लोगों ने सेल्फी लेकर यादगार बनाया.

ये भी पढ़ें : द्वारकाः गीता जयंती पर रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर हवन-यज्ञ का आयोजन

इस्कॉन मंदिर में दीपावली कार्निवाल

नई दिल्ली: दीपावली त्योहार को लेकर द्वारका के रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में चार दिवसीय दीपदान उत्सव का विशेष आयोजन किया गया. यह चार दिवसीय दीपावली कार्निवाल मंगलवार 14 नवंबर तक चलेगा. इसको लेकर भक्तों के लिए मुफ्त दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. नक्षत्र के अनुसार इस्कॉन में सोमवार को दीपावली पर लगभग 10 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया.

delhi news
दीपावली कार्निवाल

मान्यता है कि दीपदान के माध्यम से वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को याद करते हैं. उसी प्रसन्नता और उत्साह के साथ जिस तरह अयोध्यावासियों ने श्रीराम को 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या आने पर प्रसन्नता के दीप जलाए थे. ये दीप प्रतीक है प्रसन्नता के लिए, समृद्धि के लिए और इस विश्वास के लिए कि भगवान राम एक रक्षक की भांति हर संकट में हमारी सहायता करेंगे. दीपों के उजाले की तरह हमारा जीवन भी प्रकाशमय होगा. इसलिए दीपावली के दिन लोग भले ही कितने व्यस्त क्यों न रहें, लेकिन दीपदान करना नहीं भूलते हैं. माना जाता है कि भगवान को मात्र एक दीपक दिखाने से जन्मों-जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. उसको भगवान की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.

delhi news
दीपावली कार्निवाल

ये भी पढ़ें : इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रुक्मिणी द्वादशी, भक्तों ने श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की लीलाओं का उठाया लुत्फ

द्वारका इस्कॉन के उपाध्यक्ष गौड़ दास ने बताया कि जब दीपावली के दिन मां यशोदा की ऊखल-रस्सी के साथ कृष्ण ने प्रेमवश अपने आपको बांध लिया था. तभी से इस माह को दामोदर मास भी कहा जाता है. इसलिए भी इस महीने में दीपदान की महत्ता को लोग स्वीकार करते हैं और खुशी-खुशी दीपदान करते हैं. इस दिन रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में लक्ष्मी स्वरूपा माता रुक्मिणी से उन्नत जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने और दीपों के इस त्योहार का आनंद उठाने के लिए लोग पहुंचते हैं.

उन्होंने बताया कि दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम में यहां बच्चों के लिए दीया मेकिंग, रंगोली डेकोरेशन, धनुष कला आदि वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहां इस दीपावली को लोगों ने सेल्फी लेकर यादगार बनाया.

ये भी पढ़ें : द्वारकाः गीता जयंती पर रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर हवन-यज्ञ का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.