नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी ही बहन के ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी की पहचान ककरौला के राहुल उर्फ पव्वा के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने 6 लाख की सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है.
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा ने बताया कि जिले में हो रही सेंधमारी की वारदातों को देखते हुए बदमाशों की गिरफ्तार के लिए लोकल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट करते हुए पुलिस टीम को लगाया गया. इसी क्रम के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल राजू और अन्य ने 1 बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से 2 मामलों का खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें: साउथ वेस्ट दिल्ली: स्पेशल स्टाफ टीम ने दो स्नैचर पकड़े, 9 मोबाइल बरामद
द्वारका नॉर्थ पुलिस को सूत्रों से इसकी जानकारी मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगा कर इसे द्वारका सेक्टर 14 के पास से हिरासत में ले लिया. तालाशी में इसके पास से ब्लू और सफेद रंग के दो छोटे पर्स मिले जिसमें सोने और चांदी की ज्वेलरी थी. पूछताछ में पता चला कि उसने कुछ दिनों पहले ज्वेलरी को अपनी बहन के ससुराल से चोरी करने के बारे में बताया. जिसकी शिकायत कल्याणपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी.
आगे की जांच और पूछताछ में आरोपी ने दिसंबर 2020 में ककरौला इलाके में अपने एक सहयोगी संचित उर्फ छोटे के साथ मिल कर चोरी की बात बताई. जिसमें चुराए गए जेवरों को दोनों ने आपस में बांटा था. अपने हिस्से को उसने ककरौला नाला के पास प्लास्टिक की थैली में डाल कर छुपा रखा था. जबकि छोटे अपने हिस्से के साथ यहां से फरार हो कर अनजान जगह शिफ्ट हो गया.
ये भी पढ़ें: काला जठेड़ी और नंदू गैंग के बाद हरियाणा के बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर
पुलिस के मुताबिक आरोपी को नशे की लत है. इसलिए उसने इन वारदातों को अंजाम दिया और जैसे-जैसे उसे जरूरत पड़ती थी वो इन जेवरों को निकाल कर बेच देता था, जिससे उसके खर्चों की पूर्ति हो सके. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है और साथ ही चोरी के बाद फरार हुए उसके सहयोगी की तलाश में भी लग गयी है.