नई दिल्ली: एमसीडी के कामों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग छिड़ी है. इस बीच विकासपुरी इलाके के वार्ड 12 S के कूड़ाघर का हाल ये है कि कूड़ाघर खाली है और कूड़ा कूड़ाघर के ठीक बाहर सड़कों पर फैला है.
कहने को तो ये पॉश कॉलोनी है और वार्ड 12 एस के इस कूड़ाघर में 2 कॉम्पेक्टर हैं. इनमें से एक खराब पड़ा है जबकि दूसरा कोई उठाकर ले गया. अब जब कूड़े को निबटाने वाला कॉम्पेक्टर ही नही है तो कूड़ा तो सड़कों पर ही जमा होगा.
अब देखा जाए तो सारी लापरवाही एमसीडी अधिकारियों की है. इसके साथ ही इलाके के पार्षद की भी जिम्मेवारी बनती है, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नही, त्योहारों के मौसम में ये हाल है तो बाकी समय क्या स्थिति होगी, इस सड़क पर फैले कूड़े के कारण कई बार एक्सीडेंट भी होता है