नई दिल्ली: कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ते जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता से काम कर रही है.
इसी कड़ी में दिल्ली के द्वारका साउथ थाने में पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए थाने के बाहर ही एक टेंट लगाया गया है. यही से पुलिस सभी काम कर रही है.
थाने के बाहर किया जा रहा काम
पुलिस के अनुसार इस टेंट को लगाने से थाना परिसर के अंदर कोरोना वायरस फैलने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. क्योंकि ज्यादातर लोगों के काम थाने के बाहर लगे टेंट से ही किए जाएंगे.
इस दौरान टेंट के बाहर लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग और चेकिंग की जा रही है. जिसके बाद ही उन्हें टेंट के अंदर एंट्री करने दिया जा रहा है. इसके अलावा बाहर से आए लोगों के बीच पुलिस सोशल डिस्टेंस मेंटेन भी करवा रही है.
टेंट के जरिए काम
द्वारका डीसीपी एंटो एल्फोंस ने इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह लोगों की सुविधा और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. डीसीपी ने बताया कि इस टेंट के माध्यम से पुलिस, पब्लिक के सारे काम करेंगी.
जिसमें लोगों की शिकायत दर्ज करने से लेकर उसकी जानकारी देना जैसे कई कामों के लिए टेंट में बैठे पुलिसकर्मी उनकी मदद करेंगे. इसके अलावा फील्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी इसी टेंट के जरिए जानकारी दी जाएगी.
थाने के अंदर हो कम लोग
पुलिस का यह टेंट लगाने का उद्देश्य मात्र इतना ही है कि बाहर से आने वाले लोगों के तमाम काम थाने के बाहर लगाए गए टेंट से ही हो जाए. जिससे की कम से कम पुलिस स्टाफ और लोग थाने के अंदर आए. ताकि थाना परिसर के अंदर तैनात अन्य पुलिसकर्मी इस वायरस से बच सकें.