ETV Bharat / state

थाने के बाहर लगे टेंट से होंगे सभी काम, कोरोना से बचाव के लिए पहल - lockdown news

कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली के द्वारका साउथ थाने में पुलिसकर्मी अब थाने के बाहर लगे टेंट के जरिए ही सभी कार्य करेंगे. दरअसल, थाने के बाहर लगे इस टेंट का उद्देश्य थाने के अंदर बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री को कम करना है. ताकि पुलिसकर्मियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके.

tent is made for all work at dwarka south police station
टेंट में होंगे सभी काम
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ते जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता से काम कर रही है.

द्वारका साउथ थाने में टेंट के जरिेए होंगे सभी काम

इसी कड़ी में दिल्ली के द्वारका साउथ थाने में पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए थाने के बाहर ही एक टेंट लगाया गया है. यही से पुलिस सभी काम कर रही है.

थाने के बाहर किया जा रहा काम

पुलिस के अनुसार इस टेंट को लगाने से थाना परिसर के अंदर कोरोना वायरस फैलने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. क्योंकि ज्यादातर लोगों के काम थाने के बाहर लगे टेंट से ही किए जाएंगे.

इस दौरान टेंट के बाहर लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग और चेकिंग की जा रही है. जिसके बाद ही उन्हें टेंट के अंदर एंट्री करने दिया जा रहा है. इसके अलावा बाहर से आए लोगों के बीच पुलिस सोशल डिस्टेंस मेंटेन भी करवा रही है.



टेंट के जरिए काम

द्वारका डीसीपी एंटो एल्फोंस ने इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह लोगों की सुविधा और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. डीसीपी ने बताया कि इस टेंट के माध्यम से पुलिस, पब्लिक के सारे काम करेंगी.

जिसमें लोगों की शिकायत दर्ज करने से लेकर उसकी जानकारी देना जैसे कई कामों के लिए टेंट में बैठे पुलिसकर्मी उनकी मदद करेंगे. इसके अलावा फील्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी इसी टेंट के जरिए जानकारी दी जाएगी.



थाने के अंदर हो कम लोग

पुलिस का यह टेंट लगाने का उद्देश्य मात्र इतना ही है कि बाहर से आने वाले लोगों के तमाम काम थाने के बाहर लगाए गए टेंट से ही हो जाए. जिससे की कम से कम पुलिस स्टाफ और लोग थाने के अंदर आए. ताकि थाना परिसर के अंदर तैनात अन्य पुलिसकर्मी इस वायरस से बच सकें.

नई दिल्ली: कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ते जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता से काम कर रही है.

द्वारका साउथ थाने में टेंट के जरिेए होंगे सभी काम

इसी कड़ी में दिल्ली के द्वारका साउथ थाने में पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए थाने के बाहर ही एक टेंट लगाया गया है. यही से पुलिस सभी काम कर रही है.

थाने के बाहर किया जा रहा काम

पुलिस के अनुसार इस टेंट को लगाने से थाना परिसर के अंदर कोरोना वायरस फैलने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. क्योंकि ज्यादातर लोगों के काम थाने के बाहर लगे टेंट से ही किए जाएंगे.

इस दौरान टेंट के बाहर लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग और चेकिंग की जा रही है. जिसके बाद ही उन्हें टेंट के अंदर एंट्री करने दिया जा रहा है. इसके अलावा बाहर से आए लोगों के बीच पुलिस सोशल डिस्टेंस मेंटेन भी करवा रही है.



टेंट के जरिए काम

द्वारका डीसीपी एंटो एल्फोंस ने इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह लोगों की सुविधा और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. डीसीपी ने बताया कि इस टेंट के माध्यम से पुलिस, पब्लिक के सारे काम करेंगी.

जिसमें लोगों की शिकायत दर्ज करने से लेकर उसकी जानकारी देना जैसे कई कामों के लिए टेंट में बैठे पुलिसकर्मी उनकी मदद करेंगे. इसके अलावा फील्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी इसी टेंट के जरिए जानकारी दी जाएगी.



थाने के अंदर हो कम लोग

पुलिस का यह टेंट लगाने का उद्देश्य मात्र इतना ही है कि बाहर से आने वाले लोगों के तमाम काम थाने के बाहर लगाए गए टेंट से ही हो जाए. जिससे की कम से कम पुलिस स्टाफ और लोग थाने के अंदर आए. ताकि थाना परिसर के अंदर तैनात अन्य पुलिसकर्मी इस वायरस से बच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.