ETV Bharat / state

दिल्ली की द्वारका में धंसा फुटपाथ, लोग हो रहे परेशान

दिल्ली की उपनगरी द्वारका में लोगों को फुटपाथ पर चलने में भी परेशानी हो रही है. सेक्टर 18 स्थित कारगिल अपार्टमेंट के सामने का फुटपाथ धंस गया है और पैदल चलने वाले परेशान हो रहे हैं (people are getting upset). रखरखाव के अभाव के कारण बने इन गड्ढों में अक्सर राहगीर गिर रहे हैं.

दिल्ली की द्वारका में धंसा फुटपाथ, लोग हो रहे परेशान
दिल्ली की द्वारका में धंसा फुटपाथ, लोग हो रहे परेशान
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:34 PM IST

नई दिल्ली : एशिया की बड़ी और पॉश उपनगरी में गिनी जाने वाली दिल्ली की द्वारका के लोगों के सामने कुछ समय से मेंटेनेंस के आभाव और विभागीय लापरवाही के कारण एक के बाद एक समस्याएं खड़ी हो रही हैं. समस्याएं भी ऐसी कि कई बार ये जानलेवा भी साबित हो रही हैं. द्वारका में बने महंगे फ्लैट्स और सोसाइटी के लोग इस वक्त फुटपाथों पर खुले सीवर और उनमें बन आए घातक गड्ढों से परेशान हैं. कई जगह तो अपार्टमेंट्स की मेन एंट्री के सामने फुटपाथ पर गड्ढा बन (Sunken footpath) आया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कारगिल अपार्टमेंट के सामने की स्थिति : तस्वीरें सेक्टर -18 स्थित कारगिल अपार्टमेंट के सामने स्थित फुटपाथ की हैं, जिनमें देख सकते हैं कि अपार्टमेंट के सामने फुटपाथ का बड़ा हिस्सा धंस कर गिर चुका है, जो राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है. इस कारण फुटपाथों पर चलने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है. पिछले कुछ समय से यहां के हालात ऐसे ही बने हुए हैं. शुरुआत छोटे से गड्ढे के रूप में हुई जो धीरे-धीरे इस हालत में पहुंच गया. अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो ऐसी हालत नहीं होती. लगातार शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि कई बार इन गड्ढों में लोग गिर पड़ते हैं. हाल ही में एक बच्चा इस गड्ढे में गिर गया था, उसे काफी चोट आई थी.

दिल्ली की द्वारका में धंसा फुटपाथ

ये भी पढ़ें :- नगर निगम चुनाव के कारण दिल्ली में तीन दिनों तक बंद रहेगी शराब की दुकानें


फुटपाथ ऐसे खतरनाक तो लोग चलें कैसे : लोग सड़क पर चलने वाली तेज रफ्तार गाड़ियों से बचने के लिए फुटपाथ का सहारा लेते हैं, लेकिन फुटपाथ जब ऐसे खतरनाक हों तो लोग किस रास्ते चलेंगे.दिन में तो फिर भी लोग इसे देख कर बचकर निकल जाते हैं, लेकिन रात का अंधेरा और अनजान राहगीर के लिए ये काफी घातक हो सकता है. आरडब्लूए के लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग इसके प्रति लापरवाह बने हुए हैं, जबकि इस फुटपाथ के पास ही वेंकटेश्वर हॉस्पिटल और स्कूल स्थित हैं. लोगों की मांग है कि जल्द ही इस पर ध्यान देकर इसे ठीक किया जाए, जिससे द्वारका सहित यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें :- शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची पुलिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नई दिल्ली : एशिया की बड़ी और पॉश उपनगरी में गिनी जाने वाली दिल्ली की द्वारका के लोगों के सामने कुछ समय से मेंटेनेंस के आभाव और विभागीय लापरवाही के कारण एक के बाद एक समस्याएं खड़ी हो रही हैं. समस्याएं भी ऐसी कि कई बार ये जानलेवा भी साबित हो रही हैं. द्वारका में बने महंगे फ्लैट्स और सोसाइटी के लोग इस वक्त फुटपाथों पर खुले सीवर और उनमें बन आए घातक गड्ढों से परेशान हैं. कई जगह तो अपार्टमेंट्स की मेन एंट्री के सामने फुटपाथ पर गड्ढा बन (Sunken footpath) आया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कारगिल अपार्टमेंट के सामने की स्थिति : तस्वीरें सेक्टर -18 स्थित कारगिल अपार्टमेंट के सामने स्थित फुटपाथ की हैं, जिनमें देख सकते हैं कि अपार्टमेंट के सामने फुटपाथ का बड़ा हिस्सा धंस कर गिर चुका है, जो राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है. इस कारण फुटपाथों पर चलने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है. पिछले कुछ समय से यहां के हालात ऐसे ही बने हुए हैं. शुरुआत छोटे से गड्ढे के रूप में हुई जो धीरे-धीरे इस हालत में पहुंच गया. अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो ऐसी हालत नहीं होती. लगातार शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि कई बार इन गड्ढों में लोग गिर पड़ते हैं. हाल ही में एक बच्चा इस गड्ढे में गिर गया था, उसे काफी चोट आई थी.

दिल्ली की द्वारका में धंसा फुटपाथ

ये भी पढ़ें :- नगर निगम चुनाव के कारण दिल्ली में तीन दिनों तक बंद रहेगी शराब की दुकानें


फुटपाथ ऐसे खतरनाक तो लोग चलें कैसे : लोग सड़क पर चलने वाली तेज रफ्तार गाड़ियों से बचने के लिए फुटपाथ का सहारा लेते हैं, लेकिन फुटपाथ जब ऐसे खतरनाक हों तो लोग किस रास्ते चलेंगे.दिन में तो फिर भी लोग इसे देख कर बचकर निकल जाते हैं, लेकिन रात का अंधेरा और अनजान राहगीर के लिए ये काफी घातक हो सकता है. आरडब्लूए के लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग इसके प्रति लापरवाह बने हुए हैं, जबकि इस फुटपाथ के पास ही वेंकटेश्वर हॉस्पिटल और स्कूल स्थित हैं. लोगों की मांग है कि जल्द ही इस पर ध्यान देकर इसे ठीक किया जाए, जिससे द्वारका सहित यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें :- शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची पुलिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.