नई दिल्ली : आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति, मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स और सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दो सत्रों में आयोजित इस क्रायक्रम की शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित फिल्म के साथ हुई. इसके बाद सुलभ इंटरनेशन के फाउंडर, समाज सुधार और मानवाधिकार आंदोलन के डॉ बिंदेश्वर पाठक ने लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, स्वाधीनता से संबंधित गानों और फ़िल्म को दिखा कर पैनल डिस्कशन किया गया. जिसमें लोगों ने स्वच्छता को लेकर आने आइडिया और विचार साझा किए.
इसके बाद स्वच्छग्रही बनने की शपथ ली गयी. इस कार्यक्रम के दौरान काल्पनिक रूप से जुड़कर योग गुरु रामदेव ने भी लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में डॉ. रिचर्ड पैस, प्रो.कामेश्वर नाथ सिंह और उषा चौमार जैसे गणमान्य लोग शामिल हुए.
शाम को शुरू हुए दूसरे सत्र में "एक शाम सुर-ताल और स्वच्छता के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई और नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विजय गोयल ने लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान संगीतमय प्रस्तुति की गई, जिससे वहां मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर झूमने को मजबूर हो गए.