नई दिल्ली: राजधानी में रविवार रात ग्रेटर कैलाश इलाके के इंक्लेव 2 में बीएमडब्ल्यू ने एक कार को टक्कर मार दी. इस कार ने वॉक कर रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें दो लोगों को ज्यादा चोट लगी है. सभी घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार, रात में पीसीआर को सूचना मिली थी की मस्जिद मोठ के पास एक्सिडेंट हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.
मौके पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो देखा की दो गाड़ियों का एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें से एक BMW कार थी और दूसरी एक अन्य कार. घायलों की पहचान 58 साल के यशवंत नलवाड़े, 50 साल के देवराज मधुकर, 62 साल के मनोहर और नितिन कोल्हापुरी के रूप में हुई है. इस मामले में चितरंजन पार्क थाना की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-Delhi Accident: दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने 1 साल के मासूम को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार
BMW कार महिला चला रही थी. जिसने पार्क की हुई कार को टक्कर मारी. हादसे में उस आरोपी महिला को भी चोट लगी है, जिसका इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं राहत की बात यह रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त टक्कर लगने वाली कार में कोई भी मौजूद नहीं था. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई सड़क दुर्घटना, हादसे में ऑटो चालक की मौत