ETV Bharat / state

मिक्सर में छुपा कर 70 लाख के सोने की तस्करी, दिल्ली कस्टम ने दबोचा - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है. उसके पास से करीब 70 लाख का सोना बरामद किया गया है.

Smuggling of gold
सोने की तस्करी
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी (Smuggling of gold) के मामले में एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से डेढ़ किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया है. हवाई यात्री रियाद से सोने की तस्करी कर दिल्ली पहुंचा था. बरामद सोने की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है (Smuggling of gold worth about 70 lakhs).

ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम प्रवीण कुमार बाली के अनुसार, रियाद से फ्लाइट नम्बर XY-329 से दिल्ली के टर्मिनल 3 पर पहुंचे एक भारतीय हवाई यात्री को शक के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका गया, जब वह ग्रीन चैनल पार कर चुका था.

सोने की तस्करी

ये भी पढ़ें: ट्रॉली बैग के आउटर लाईन में छुपा कर 01 करोड़ 33 लाख के सोने की तस्करी, चेन्नई कस्टम ने पकड़ा

उसके लगेज की एक्स-रे मशीन से जांच में मिक्सर के अंदर कुछ संदिग्ध इमेज नजर आया. इसके बाद कस्टम की टीम ने मिक्सर को डिस्मेंटल किया तो उसमें से 1573 ग्राम सोना बरामद किया, जिसे दो बेलनाकार मेटल पीस के रूप में मिक्सर मशीन के अंदर बड़ी ही चतुराई से फिट कर छुपाया गया था. इसकी कीमत 69 लाख 99 हजार 504 रुपये बताई जा रही है.

इस मामले में कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने को जब्त कर, तस्करी के आरोप में सेक्शन 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से भारत में हो रही तस्करी, बीएसएफ ने पकड़ा 30 लाख का सोना

वहीं गुरुवार को चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी (Smuggling of gold) के मामले में दो हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से तीन किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. ये दोनों हवाई यात्री मस्कट से सोने की तस्करी कर चेन्नई पहुंचे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी (Smuggling of gold) के मामले में एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से डेढ़ किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया है. हवाई यात्री रियाद से सोने की तस्करी कर दिल्ली पहुंचा था. बरामद सोने की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है (Smuggling of gold worth about 70 lakhs).

ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम प्रवीण कुमार बाली के अनुसार, रियाद से फ्लाइट नम्बर XY-329 से दिल्ली के टर्मिनल 3 पर पहुंचे एक भारतीय हवाई यात्री को शक के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका गया, जब वह ग्रीन चैनल पार कर चुका था.

सोने की तस्करी

ये भी पढ़ें: ट्रॉली बैग के आउटर लाईन में छुपा कर 01 करोड़ 33 लाख के सोने की तस्करी, चेन्नई कस्टम ने पकड़ा

उसके लगेज की एक्स-रे मशीन से जांच में मिक्सर के अंदर कुछ संदिग्ध इमेज नजर आया. इसके बाद कस्टम की टीम ने मिक्सर को डिस्मेंटल किया तो उसमें से 1573 ग्राम सोना बरामद किया, जिसे दो बेलनाकार मेटल पीस के रूप में मिक्सर मशीन के अंदर बड़ी ही चतुराई से फिट कर छुपाया गया था. इसकी कीमत 69 लाख 99 हजार 504 रुपये बताई जा रही है.

इस मामले में कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने को जब्त कर, तस्करी के आरोप में सेक्शन 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से भारत में हो रही तस्करी, बीएसएफ ने पकड़ा 30 लाख का सोना

वहीं गुरुवार को चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी (Smuggling of gold) के मामले में दो हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से तीन किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. ये दोनों हवाई यात्री मस्कट से सोने की तस्करी कर चेन्नई पहुंचे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.