नई दिल्ली: तमाम जागरूकताओं और कोशिशों के बावजूद छोटी बच्चियों के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके से सामने आया है. जिसमें 60 साल के एक बुजुर्ग ने मात्र 7 साल की मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया. जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार जब इस मामले की जानकारी पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को दी तो वह आरोपी के घर पूछताछ करने पहुंच गई. जिसको लेकर वहां पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को मिल गई. पुलिस ने जांच के बाद आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बद्रीनाथ के रूप में की गई है. फिर मौके पर रोहिणी एफएसएल (FSL) की फॉरेंसिक टीम और नार्थ दिल्ली की क्राइम टीम को जांच के लिए भेजा गया. इसके साथ पीड़ित बच्ची की भी मेडिकल जांच करवाई गई है.
डीसीपी नार्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि मामला बुधवार होली की रात का है. जब रात 10:29 बजे के आसपास पीसीआर कॉल मिली कि गुलाबी बाग इलाके में झगड़ा हो रहा है. ऐसे में मौके पर सब इंस्पेक्टर ओमकार को भेजा गया, वहां जाने पर पता चला कि एक महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया है, जिसके बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने कारोबारी से लूट के मामले में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले 8-10 दिनों से बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad encounter: गाजियाबाद में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल