नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर पानी का जमाव कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही नजारा नजफगढ़ से झरोदा की तरफ जाने वाली सड़क पर काली पियाऊ के पास का भी देख सकते है. यहां सीवर का गंदा पानी सड़क के किनारे जमा हुआ है.
इस बारे में आरडब्लयूए के अध्यक्ष होशियार सिंह मलिक ने कहा कि इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है. लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं किया गया है. जिस कारण सड़क पर पानी का जमाव हो गया है. उन्होंने यह भी बताया पानी के जमाव के कारण लोगों को आने जाने में भी दिक्कत होती है.
पानी के जमाव के चलते हुए कई हादसे
वहीं स्थानीय निवासी नरेंद्र लोहचब ने बताया कि पानी का जमाव यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है. इतना ही नहीं जमे हुए पानी की वजह यहां कई हादसे हो चुके है. उन्होंने यह भी बताया कई बार इस मसले को लेकर विधायक और निगम पार्षद से बात कर चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें:-MCD: हड़ताल खत्म कर काम पर जुटे सफाई कर्मचारी
गौरतलब है कि सीवर का पानी सड़क पर ओवरफ्लो होने से सड़क हमेशा गीली रहती है. जिससे वहां आना-जाना करने वाले वाहन चालक अक्सर फिसल कर गिर जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इतना ही नहीं स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि इस नाले में पानी का फ्लो झरोदा की तरफ होना चाहिए लेकिन वह नजफगढ़ की तरफ है.