ETV Bharat / state

Van Mahotsav: द्वारका में दूसरा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री बोले- 30 फीसदी कम हुआ प्रदूषण

दिल्ली के द्वारका में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और अलग-अलग इलाकों से आए ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

delhi news
द्वारका में दूसरा वन महोत्सव
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार पौधरोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग जगहों पर वन महोत्सव का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को द्वारका सब सिटी के मेला ग्राउंड में 'वन महोत्सव कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और अलग-अलग इलाकों से आए ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

इस दौरान दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव और जनकपुरी विधानसभा के विधायक राजेश ऋषि सहित कई पार्षद भी मौजूद रहे.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जहां एक तरफ पूरे देश में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में पिछले 8 साल के दौरान प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आई है. यह प्रयास दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है. इसमें आरडब्लूए के साथ-साथ अलग-अलग एनजीओ और सोसायटी के लोगों की भी मदद मिल रही है. जिसका परिणाम है कि आज हम लोग दिल्ली में प्रदूषण कम करने के प्रति अग्रसर है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 9 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत, यहां मिलेंगे फ्री पौधे

उन्होंने कहा कि पहले वन महोत्सव का कार्यक्रम जंगलों में होता था, लेकिन हम अब शहरों में कर रहे हैं. जिससे लोगों को जागरूक करने में सफल हो सकें. आज द्वारका में यह दूसरा वन महोत्सव कार्यक्रम था, अगला कार्यक्रम साउथ दिल्ली के भाटी माइंस में किया जाएगा. दिल्ली के सभी सातों लोकसभा में वन महोत्सव के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर पर किया जा रहा है. जिससे वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में तब्दील किया जा सके. जब दिल्ली प्रदूषण रहित होगी तो इसका असर देश के दूसरे राज्यों पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Free Plant Distribution: आधार कार्ड दिखाएं, 20 औषधीय पौधे मुफ्त ले जाएं

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार पौधरोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग जगहों पर वन महोत्सव का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को द्वारका सब सिटी के मेला ग्राउंड में 'वन महोत्सव कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और अलग-अलग इलाकों से आए ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

इस दौरान दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव और जनकपुरी विधानसभा के विधायक राजेश ऋषि सहित कई पार्षद भी मौजूद रहे.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जहां एक तरफ पूरे देश में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में पिछले 8 साल के दौरान प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आई है. यह प्रयास दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है. इसमें आरडब्लूए के साथ-साथ अलग-अलग एनजीओ और सोसायटी के लोगों की भी मदद मिल रही है. जिसका परिणाम है कि आज हम लोग दिल्ली में प्रदूषण कम करने के प्रति अग्रसर है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 9 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत, यहां मिलेंगे फ्री पौधे

उन्होंने कहा कि पहले वन महोत्सव का कार्यक्रम जंगलों में होता था, लेकिन हम अब शहरों में कर रहे हैं. जिससे लोगों को जागरूक करने में सफल हो सकें. आज द्वारका में यह दूसरा वन महोत्सव कार्यक्रम था, अगला कार्यक्रम साउथ दिल्ली के भाटी माइंस में किया जाएगा. दिल्ली के सभी सातों लोकसभा में वन महोत्सव के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर पर किया जा रहा है. जिससे वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में तब्दील किया जा सके. जब दिल्ली प्रदूषण रहित होगी तो इसका असर देश के दूसरे राज्यों पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Free Plant Distribution: आधार कार्ड दिखाएं, 20 औषधीय पौधे मुफ्त ले जाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.