नई दिल्ली: 'पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ' अभियान के तहत दिल्ली सरकार 31 लाख पौधे लगाएगी. ये लक्ष्य 2021 तक पूरा किया जाएगा. इसी अभियान को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में देखा जा रहा है.
गुरुवार को दिल्ली के वसंत कुंज के संतुष्टि अपार्टमेंट में एनजीओ और आरडब्ल्यूए के द्वारा पौधारोपण किया गया और इस पौधारोपण के बाद एनजीओ और आरडब्ल्यूए ने इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली.
पूरे दिल्ली-एनसीआर में पौधारोपण
हरी भरी दिल्ली इसी संकल्प के साथ एनजीओ चित्रगेता फाउंडेशन ने पूरी दिल्ली-एनसीआर में पौधारोपण कर रही है. जिस तरह से जगह-जगह पेड़ कटते जा रहे हैं, उसके कारण पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है.
एनजीओ का कहना है कि अगर कहीं पेड़ काटने की मजबूरी हो तो उसकी जगह पर पहले दस पेड़ लगाए जाय उसके बाद ही पेड़ को काटा जाए तभी जाकर हम दिल्ली को हरा-भरा बना सकते हैं और पर्यावरण की रक्षा कर सकते है. हर साल मानसून में दिल्ली वाले बढ़-चढ़कर पौधरोपण करते हैं और इस मानसून में भी दिल्लीवालों ने जमकर पौधरोपण किया. तस्वीर में आप देख सकते है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यहां पर महिलाओं ने पौधरोपण किया.
पौधों की देखभाल का लिया संकल्प
एनजीओ चित्रगेता फाउंडेशन मुख्य रूप से पर्यावरण पर काम करती है. एनजीओ दिल्ली-एनसीआर समेत झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पौधरोपण कर रही है. ज्यादातर मानसून के समय पौधरोपण किया जाता है, इसका मुख्य कारण ये है कि इस मौसम में जमीन में नमी रहती है जिसके कारण पौधा हरा-भरा रहता है और इसके सूखने की कम संभावना होती हैं. RWA के लोगों ने एनजीओ के साथ मिलकर पौधरोपण तो किया ही साथ ही संकल्प भी लिया कि इसकी देखभाल भी करेंगे.