नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र के उपायुक्त कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 4 महीने से नहीं मिली सैलरी को देने की मांग रखी है. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वे चक्का जाम करेंगे. दिल्ली पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए.
चक्का जाम की चेतावनी
इस दौरान म्युनिसिपल सफाई कामगार कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश महासचिव राज कुमार बिडला ने कहा कि 25 साल से हमे अस्थायी नहीं किया जा रहा है. हमे वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. कोरोना में सफाई कर्मचारी काफी परेशान हैं. वेतन नहीं मिलने से परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है. कर्मचारियों को उनका पैसा दिया नहीं जा रहा है. वहीं रिटायरमेंट का भी पैसा नहीं दिया जा रहा तो यूनियन प्रदर्शन ही करेगी.
ये हैं मांगें
सफाई कर्मचारी यूनियन संघ के महामंत्री सतवीर मकवाना ने बताया कि वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार आंख मूंद कर बैठे हैं. 5 महीने का वेतन की मांग लगातार सफाई कर्मियों की तरफ से की जा रही है. सैकड़ों की संख्या में जुटे सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया.