नई दिल्ली: डाबड़ी थाने की पुलिस ने राहगीर का रास्ता रोक कर उससे लूट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान, मिथुन कुमार के रूप में हुई है. वह दिल्ली के प्रताप गार्डन का रहने वाला है. इसके पास से लूटा गया पर्स सहित कुछ डॉक्युमेंट्स बरामद किए गए हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार 13 दिसंबर को डाबड़ी थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि बिंदापुर के तबलवाला पार्क के पास दो लड़कों ने उनका मोबाइल और 1200 रुपये कैश, कुछ डॉक्युमेंट्स सहित उनका पर्स लूट लिया और फिर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने जारी किया एक और नया पत्र, लिखा- जेल में डराया धमकाया जा रहा
पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और इलाके के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर लूटेरों के रुट का विश्लेषण किया. प्राप्त विवरणों के आधार पर पुलिस ने गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया. उन्हें गुप्त सूत्रों से लूट की वारदात में शामिल रहे एक बदमाश के तबलवाला पार्क के पास मौजूद होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम बिंदापुर के तबलावाला पार्क के पास पहुँची. जहाँ मौजूद बदमाश, पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.
पूछताछ में उसने अपने साथी जगदीप उर्फ काले के साथ मिल कर मोबाइल और 1200 रुपये कैश सहित पर्स लूट की बात स्वीकारी. उसने बताया कि लूटा गया मोबाइल जगदीप के पास है, जबकि कैश को उन्होंने अपने ड्रग्स की पूर्ति में खर्च कर दिए. जांच में उस पर बिंदापुर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज होने का पता चला. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथी की तलाश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप