नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया, जिसने वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, पीड़ित युवक वैलेंटाइन डे के दिन फोन पर बात करते हुए कही जा रहा था. इसी बीच पीछे से स्कूटी सवार एक युवक आया और उसका मोबाइल चीन कर फरार हो हो गया.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. आसपास से सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर आरोपी की पहचान कर ली गई. इसके बाद इसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. इसके पास से एक-दो नहीं बल्कि तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी को भी पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष रोहिल्ला के रूप में हुई है. यह उत्तम नगर के मनसाराम पार्क का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर थाना के तीन मामलों का खुलासा किया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन बिंदापुर इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई थी. पीड़ित ने इसकी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी. उस मामले की छानबीन पुलिस टीम ने शुरू की. एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर सतबीर, हेड कांस्टेबल राजेश डागर राजूराम योगराज रमेश आदि की टीम ने छानबीन शुरू की. जहां पर मोबाइल लूटने की वारदात हुई थी, वहां से सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. उसके आधार पर छानबीन करती हुई पुलिस टीम लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से इसके बारे में पता लगाया तो फिर इसकी पहचान मनसाराम पार्क में रहने वाले मनीष रोहिल्ला के रूप में हुई. पुलिस टीम ने छापा मारकर वहां से उसे दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: अलीपुर के डकैती सह अपहरण मामले को क्राइम ब्रांच ने सुलझाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
जब आरोपी से पूछताछ हुई तो इसकी निशानदेही पर और भी मोबाइल बरामद किए गए. फिर पुलिस टीम ने उस स्कूटी को भी जब्त किया, जिससे यह स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. पूछताछ में उसने बताया कि वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए उसने इस वादात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें: Mercedes Hit and Run Case: सीसीटीवी की मदद से पकड़ी गई कार चला रही युवती