नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट में स्थित नगली विहार सकारावती औद्योगिक क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क गड्ढों में बदल गई है. कई शिकायतों के बाद भी इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया और इसकी मरम्मत नहीं हो पाई. लेकिन शिकायतों के एक लंबे अरसे बाद अब इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी
आप देख सकते है कि इस रोड पर कितने बड़े-बड़े गड्ढे है. हाल इतना बुरा है की बारिश के बाद ये सड़के पानी से पूरी भर जाती है. ये रोड इंडस्ट्रियल एरिया मेंव पहुंचने के लिए मेन रोड है. जिस पर काफी बड़ी और भारी गाड़ियों का हमेशा आना जाना लगा रहता है.
लाइट न होने से फंसती है गड्ढों में गाड़ियां
सड़क पर लाइट नहीं है और गड्ढे इतने हैं कि कई गाड़ियां रोजाना इस सड़क में बुरी तरह से फंस जाती हैं.
परिवहन मंत्री ने शुरू करवाया कार्य
स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि इस सड़क से रात के समय कई गाड़ियां आना जाना करती थी. जो इन गड्ढों से कई बार क्षतिग्रस्त भी हो जाती थी. लेकिन अब यहां के विधायक और दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है.
बारिश के चलते बंद हुआ काम
बता दें कि बीती रात हुई बारिश की वजह से फिलहाल अभी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.