ETV Bharat / state

Road Accident: द्वारका में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो घायल

दिल्ली के द्वारका इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया है. दुर्घटना के शिकार सभी चार लोग एक ही फैमिली के थे और मूलतः मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ इलाके के रहने वाले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:57 PM IST

द्वारका इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना

नई दिल्ली: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात द्वारका सबसिटी के आईपी यूनिवर्सिटी के पास एक ओवर स्पीड क्रेटा कार बाइक को टक्कर मारते हुए संतुलन खोकर सड़क पर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Delhi: ईडी के नाम पर साइबर अपराधियों ने की करोड़ों की ठगी, 9 गिरफ्तार

एक ही परिवार के थे हादसे के शिकार चार लोग

दुर्घटना की चपेट में आए बाइक सवार 4 लोग एक ही फैमिली के थे और मूलतः मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ इलाके के रहने वाले थे. वे यहां द्वारका में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे. एक बाइक पर दो पुरुष, एक महिला और एक 10 साल की बच्ची सवार थे. हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 साल की एक बच्ची समेत दो लोगों का सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्ष वर्धन ने बताया कि द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास रेड लाइट पर यह एक्सीडेंट हुआ है. इसमें चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया था. पुलिस को एक एक्सीडेंट वाली मोटरसाइकिल और ब्लैक रंग की क्रेटा गाड़ी मिली.

घायलों में से दो की मौत हो गई है, जिनकी पहचान लखन(37) और फुला(30) के रूप में हुई है. ये ई ब्लॉक, भरत विहार के रहने वाले थे. जबकि घायलों की पहचान माटे(32) और 10 साल की दीक्षा के रूप में हुई है. ये लोग स्पाइन एनक्लेव सेक्टर 17, द्वारका के रहने वाले हैं. घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. मृतक मूलत मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे और दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे. घायलों से पुलिस को पता चला कि सभी लोग सेक्टर 17 से गुजर रहे थे, उसी दौरान सेक्टर 13 की तरफ से क्रेटा कार स्पीड में आई और बाईक में टक्कर मार दी।

इस मामले में द्वारका नॉर्थ थाने में अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. गाड़ी चला रहे शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसकी पहचान अबरार के रूप में हुई है. वह गोपाल नगर, नजफगढ़ का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें: दलित लॉ स्टूडेंट का पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, पेशाब पिलाने की कोशिश की, पुराना वीडियो वायरल

द्वारका इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना

नई दिल्ली: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात द्वारका सबसिटी के आईपी यूनिवर्सिटी के पास एक ओवर स्पीड क्रेटा कार बाइक को टक्कर मारते हुए संतुलन खोकर सड़क पर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Delhi: ईडी के नाम पर साइबर अपराधियों ने की करोड़ों की ठगी, 9 गिरफ्तार

एक ही परिवार के थे हादसे के शिकार चार लोग

दुर्घटना की चपेट में आए बाइक सवार 4 लोग एक ही फैमिली के थे और मूलतः मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ इलाके के रहने वाले थे. वे यहां द्वारका में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे. एक बाइक पर दो पुरुष, एक महिला और एक 10 साल की बच्ची सवार थे. हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 साल की एक बच्ची समेत दो लोगों का सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्ष वर्धन ने बताया कि द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास रेड लाइट पर यह एक्सीडेंट हुआ है. इसमें चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया था. पुलिस को एक एक्सीडेंट वाली मोटरसाइकिल और ब्लैक रंग की क्रेटा गाड़ी मिली.

घायलों में से दो की मौत हो गई है, जिनकी पहचान लखन(37) और फुला(30) के रूप में हुई है. ये ई ब्लॉक, भरत विहार के रहने वाले थे. जबकि घायलों की पहचान माटे(32) और 10 साल की दीक्षा के रूप में हुई है. ये लोग स्पाइन एनक्लेव सेक्टर 17, द्वारका के रहने वाले हैं. घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. मृतक मूलत मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे और दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे. घायलों से पुलिस को पता चला कि सभी लोग सेक्टर 17 से गुजर रहे थे, उसी दौरान सेक्टर 13 की तरफ से क्रेटा कार स्पीड में आई और बाईक में टक्कर मार दी।

इस मामले में द्वारका नॉर्थ थाने में अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. गाड़ी चला रहे शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसकी पहचान अबरार के रूप में हुई है. वह गोपाल नगर, नजफगढ़ का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें: दलित लॉ स्टूडेंट का पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, पेशाब पिलाने की कोशिश की, पुराना वीडियो वायरल

Last Updated : Jun 9, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.