नई दिल्ली: कोरोना से जंग में अब सिर्फ प्रशासन-पुलिस ही नहीं, स्थानीय लोगों ने भी कमर कस ली हैं. कुछ ऐसा ही हाल नजफगढ़ की प्रेम नगर कॉलोनी में देखने को मिला. यहां पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA) के प्रधान अशोक अहलावत के साथ सभी कॉलोनी के लोग एंट्री गेट पर अपनी ड्यूटी चार्ट के अनुसार पहरेदारी कर रहे है. इतना ही नहीं, ये लोग जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं.
ड्यूटी चार्ट के अनुसार तैनाती
कॉलोनी में लॉकडाउन के नियमों का भी पालन किया जा रहा है. कॉलोनी के एंट्री गेटों पर कॉलोनी वासी अपनी ड्यूटी चार्ट के अनुसार तैनात रहते है. वहीं प्रेम नगर Z ब्लॉक पपरावट रोड के कॉलोनी वासिओं ने गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की व उनको पलायन करने से रोका.
घर में बने मास्क बांटे
RWA प्रधान अशोक अहलावत का कहना है कि दिल्ली सरकार की ओर से मिल रहे राशन को दिलवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने व ई-कूपन डाउनलोड कराने में भी इन सभी जरूरतमंद लोगों की सहायता वे सब कर रहे हैं. साथ ही उन्होने बताया कि बाजार में मास्क की कमी के कारण हमने घर में ही मास्क तैयार कराकर लोगों में वितरित किये. यह हमारा भारत को कोरोना मुक्त कराने की ओर एक छोटा सा प्रयास है.