ETV Bharat / state

Raid in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में आधी रात छापेमारी, मोबाइल, नशीला पदार्थ चाकू सहित अन्य चीजें बरामद - tihar jail

राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में स्पेशल सर्चिंग टीम द्वारा छापेमारी में जेल वार्ड से मोबाइल, चार्जर और नशीला पदार्थ मिलने की बात सामने आई है. इस छापेमारी से पूरे तिहाड़ जेल में हड़कंप मच गया है, जिसकी अब जेल प्रशासन जांच करने में जुट गया है.

raid in Midnight in Tihar Jail No 3
raid in Midnight in Tihar Jail No 3
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 6:51 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में स्थित तिहाड़ के जेल नंबर-3 में एक साथ 8 मोबाइल, चार्जर, एक दर्जन चाकू और नशीला पदार्थ मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जेल के जिस वार्ड में छापेमारी हुई है और मोबाईल बरामद किया गया है, उसी वार्ड में उन्नाव रेप कांड का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर भी सजा काट रहा है. उसके वार्ड से मोबाइल मिलने से सनसनी फैल गई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि बरामद हुए मोबाइल को कुलदीप सिंह सेंगर ही चला रहा था या नहीं.

बरामद हुए ये सामान: तिहाड़ जेल प्रशासन ने मोबाइल को जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है. वहीं जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मंगलवार आधी रात के बाद तिहाड़ जेल नंबर-3 में स्पेशल सर्चिंग टीम ने कैदियों के वार्ड में छापेमारी की. इस टीम में करीब 130 जेलकर्मी शामिल थे. इनमें तमिलनाडु स्पेशल पुलिस (टीएसपी) के 120 जवान, 7 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 13 वार्डन सहित अन्य लोग थे. सर्च के दौरान जेल में अलग-अलग स्थानों से करीब 8 मोबाइल फोन, एक दर्जन चाकू (बनावटी औजार), 8 चार्जर, गांजा, स्मैक, नशे की गोलियां और दो पेनड्राइव बरामद किए गए. छापेमारी मंगलवार रात 11ः30 बजे से लेकर बुधवार सुबह 4 बजे तक चली.

यह भी पढ़ें-Tihar Jail: तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन पर कैदियों का बवाल, 20 कैदी घायल

मोबाइल मिला, सिम गायब: तिहाड़ जेल के एक ऑफिसर ने जेल नंबर-3 में छापेमारी को सही बताते हुए फोन बरामदगी की बात कही है. तिहाड़ जेल के अनुसार उन्नाव रेप कांड का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर, जेल नंबर-3 में ही सजा काट रहा है. वह जेल नंबर-3 के वार्ड नंबर-7 में बंद है. जैसे ही टीम वार्ड नंबर-7 में पहुंची, कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहां पर जेलकर्मी को एक कचेरा (छोटा मोबाइल) मिला. सूत्र ने बताया गया की जिस मोबाइल को बरामद किया गया, उसके टच करने से ऐसा लगा की यह फोन कुछ देर पहले तक एक्टिव था, यानी उससे बात की जा रही थी. लेकिन उस मोबाइल से कोई सिम नहीं मिला. फिलहाल फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने का बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Tihar Jail: युवा कैदियों को बांटे गए ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में स्थित तिहाड़ के जेल नंबर-3 में एक साथ 8 मोबाइल, चार्जर, एक दर्जन चाकू और नशीला पदार्थ मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जेल के जिस वार्ड में छापेमारी हुई है और मोबाईल बरामद किया गया है, उसी वार्ड में उन्नाव रेप कांड का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर भी सजा काट रहा है. उसके वार्ड से मोबाइल मिलने से सनसनी फैल गई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि बरामद हुए मोबाइल को कुलदीप सिंह सेंगर ही चला रहा था या नहीं.

बरामद हुए ये सामान: तिहाड़ जेल प्रशासन ने मोबाइल को जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है. वहीं जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मंगलवार आधी रात के बाद तिहाड़ जेल नंबर-3 में स्पेशल सर्चिंग टीम ने कैदियों के वार्ड में छापेमारी की. इस टीम में करीब 130 जेलकर्मी शामिल थे. इनमें तमिलनाडु स्पेशल पुलिस (टीएसपी) के 120 जवान, 7 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 13 वार्डन सहित अन्य लोग थे. सर्च के दौरान जेल में अलग-अलग स्थानों से करीब 8 मोबाइल फोन, एक दर्जन चाकू (बनावटी औजार), 8 चार्जर, गांजा, स्मैक, नशे की गोलियां और दो पेनड्राइव बरामद किए गए. छापेमारी मंगलवार रात 11ः30 बजे से लेकर बुधवार सुबह 4 बजे तक चली.

यह भी पढ़ें-Tihar Jail: तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन पर कैदियों का बवाल, 20 कैदी घायल

मोबाइल मिला, सिम गायब: तिहाड़ जेल के एक ऑफिसर ने जेल नंबर-3 में छापेमारी को सही बताते हुए फोन बरामदगी की बात कही है. तिहाड़ जेल के अनुसार उन्नाव रेप कांड का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर, जेल नंबर-3 में ही सजा काट रहा है. वह जेल नंबर-3 के वार्ड नंबर-7 में बंद है. जैसे ही टीम वार्ड नंबर-7 में पहुंची, कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहां पर जेलकर्मी को एक कचेरा (छोटा मोबाइल) मिला. सूत्र ने बताया गया की जिस मोबाइल को बरामद किया गया, उसके टच करने से ऐसा लगा की यह फोन कुछ देर पहले तक एक्टिव था, यानी उससे बात की जा रही थी. लेकिन उस मोबाइल से कोई सिम नहीं मिला. फिलहाल फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने का बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Tihar Jail: युवा कैदियों को बांटे गए ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.