नई दिल्ली: राजधानी के नंगली विहार के अंबेडकर पैलेस स्थित छठ घाट को आज से लगभग 6 महीने पहले बनाया गया था, लेकिन सही तरह से नहीं बनाए जाने और रखरखाव के अभाव में बुरी तरह जर्जर हो गया है. जिसे देख कर लग रहा है कि यह कई साल पहले बनाया गया है.
गौरतलब है कि इस छठ घाट की ऐसी हालत के लिए सिर्फ बारिश ही नहीं यहां के स्थानीय विधायक और निगम पार्षद दोनों ही जिम्मेदार है. स्थानीय निवासी सतपाल सोलंकी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक पूनम रविंद्र सोलंकी ने चुनाव के कारण इस छट घाट को इतनी जल्दी-जल्दी में बनवाया कि उन्होंने इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया कि इसके निर्माण कार्य में किस तरह का सामान इस्तेमाल किया जा रहा है.
'कभी नहीं हुई छठ घाट की सफाई'
वहीं छठ घाट पर टहलने आए कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इसकी हालत के लिए निगम पार्षद ही जिम्मेदार हैं. क्योंकि छठ घाट की कभी भी सफाई नहीं करवाते और इस छठ घाट के बगल में बह रहा नाला काफी समय से जाम पड़ा हुआ है, जिसका पानी अब छठ घाट में आ रहा है. नाले का पानी आने से जहां छठ घाट पर चलने के लिए बनाया गया रास्ता टूट गया है. वहीं छठ घाट पर पूजा स्थल भी नाले के पानी में लबालब भरा हुआ है.