नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस इन दिनों क्राइम को लेकर सख्त नजर आ रही है. इस अभियान के तहत उत्तम नगर थाना की पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महेन्दर उर्फ सूरज है, जो उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के आसपास रहता है. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले विकासपुरी में भी मामला दर्ज है. जिसमे आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. जब एक व्यक्ति शराब खरीदने के लिए शराब की दुकान के पास गया था. उसी दौरान 3 लड़कों ने उसके साथ कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग गए.
बटनदार चाकू किया बरामद
पुलिस के अनुसार रोको-टोको अभियान के तहत उत्तम नगर थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ ने इसे संदिग्ध अवस्था घूमते हुए देखा था. जिसके बाद पुलिस ने इसे रोककर इसकी तलाशी ली. जिसमें इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.