ETV Bharat / state

Crime in Delhi : छापा मारने गए दिव्यांग एसडीएम को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पीटा, जांच शुरू - करावल नगर में छापेमारी करने गए दिव्यांग एसडीएम

दिल्ली के करावल नगर में छापेमारी करने गए दिव्यांग एसडीएम के साथ पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मारपीट शुरू कर दी. एसडीएम ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 7:50 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर स्थित अमर विहार में दिल्ली सरकार के एसडीएम एक अवैध जींस रंगाई फैक्टरी में छापेमारी के लिए पहुंचे थे. फैक्टरी मालिक दिल्ली पुलिस के हवलदार ने परिवार के साथ मिलकर दृष्टिबाधित एसडीएम और उनकी टीम को बंधक बनाकर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम करावल नगर संजय सोंधी अपनी टीम के साथ अमर विहार, करावल नगर पहुंचे थे. उनकी टीम को पता चला कि यहां पर अवैध रूप से जींस की रंगाई की फैक्टरी चल रही है. फैक्टरी का मालिक दिल्ली पुलिस का हवलदार कुलदीप सिंह और उसका परिवार है. एसडीएम की टीम को देखते ही कुलदीप व उसका परिवार बुरी तरह बौखला गया. उसने एसडीएम संजय सोंधी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. उनको अंदर बंदकर बुरी तरह पीटा. टीम को जान बचाना भारी पड़ गई.

इस मामले की सूचना मिलने पर लोकल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीएम और उनकी टीम को मुक्त कराया. छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी कुलदीप दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी में तैनात हैं. घटना के समय उसकी भाभी और भाई जयदीप व अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे. इन सबने मिलकर एसडीएम टीम को बुरी तरह पीटा.

ये भी पढ़ें : नोएडा में थार चालक ने की ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बची जान

उत्तर-पूर्वी जिला के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि एसडीएम संजय सोंधी की शिकायत पर हमला करने, बंधक बनाने, सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है. मारपीट में एसडीएम करावल नगर संजय सोंधी और उनकी टीम के कई लोग जख्मी हो गए. आरोपी ने वर्दी का रौब दिखाकर टीम को देख लेने की धमकी दी. जख्मी एसडीएम और उनकी टीम के तीन सदस्यों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया हत्याकांड पर परिजनों ने उठाए सवाल, कहा- जेल में कैसे पहुंचा चाकू

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर स्थित अमर विहार में दिल्ली सरकार के एसडीएम एक अवैध जींस रंगाई फैक्टरी में छापेमारी के लिए पहुंचे थे. फैक्टरी मालिक दिल्ली पुलिस के हवलदार ने परिवार के साथ मिलकर दृष्टिबाधित एसडीएम और उनकी टीम को बंधक बनाकर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम करावल नगर संजय सोंधी अपनी टीम के साथ अमर विहार, करावल नगर पहुंचे थे. उनकी टीम को पता चला कि यहां पर अवैध रूप से जींस की रंगाई की फैक्टरी चल रही है. फैक्टरी का मालिक दिल्ली पुलिस का हवलदार कुलदीप सिंह और उसका परिवार है. एसडीएम की टीम को देखते ही कुलदीप व उसका परिवार बुरी तरह बौखला गया. उसने एसडीएम संजय सोंधी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. उनको अंदर बंदकर बुरी तरह पीटा. टीम को जान बचाना भारी पड़ गई.

इस मामले की सूचना मिलने पर लोकल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीएम और उनकी टीम को मुक्त कराया. छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी कुलदीप दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी में तैनात हैं. घटना के समय उसकी भाभी और भाई जयदीप व अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे. इन सबने मिलकर एसडीएम टीम को बुरी तरह पीटा.

ये भी पढ़ें : नोएडा में थार चालक ने की ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बची जान

उत्तर-पूर्वी जिला के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि एसडीएम संजय सोंधी की शिकायत पर हमला करने, बंधक बनाने, सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है. मारपीट में एसडीएम करावल नगर संजय सोंधी और उनकी टीम के कई लोग जख्मी हो गए. आरोपी ने वर्दी का रौब दिखाकर टीम को देख लेने की धमकी दी. जख्मी एसडीएम और उनकी टीम के तीन सदस्यों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया हत्याकांड पर परिजनों ने उठाए सवाल, कहा- जेल में कैसे पहुंचा चाकू

Last Updated : Apr 16, 2023, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.