नई दिल्ली: राजधानी में हथियार की नोक पर लोगों से गाड़ी लूटने वाले 2 शातिर लुटेरों को पालम गांव थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने 2 कंट्री मेड पिस्टल और चोरी की हुई है स्कूटी और बाइक बरामद की है.
साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्य के अनुसार रात के समय पालम गांव थाने की पेट्रोलिंग टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने इन दोनों लुटेरों को संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा. पुलिस को इन पर शक हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश पुलिस से बचने के लिए वहां से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया और जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई.
चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम
पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि यह लोगों से हथियार की नोक पर गाड़ी लूटते हैं और फिर स्नैचिंग, चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. आगे की पूछताछ में पुलिस ने इनके ठिकाने से एक स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की है जो इन्होंने अलग-अलग थाना इलाके से चुराई थी.
पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों का अंजाम दिया है.