नई दिल्ली: पालम गांव थाने की पुलिस टीम ने पालम फ्लाईओवर के के पास गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 11 मामलों में शामिल शातिर इंटर स्टेट स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अजय उर्फ बोडा के रूप में हुई है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के साथ इसके पास से लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, गोल्ड चेन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस टीम कर रही थी चेकिंग
डीसीपी देवेंद्र आर्य के अनुसार पालम गांव इलाके में लगातार हो रही स्नेचिंग की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली कैंट एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में पालम गांव में एसएचओ सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल, पीएसआई अमित, हेड कांस्टेबल मोहन, सत्यपाल और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम लगाई गई थी. जिसके तहत पुलिस पालम फ्लाईओवर के नीचे काली माता मंदिर के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.
बदमाश को पीछा कर पकड़ा
उसी दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर मंगलापुरी की तरफ से एक लड़के को आते हुए देखा, लेकिन जैसे ही उस लड़के ने पुलिस टीम को देखा है वहां से यू टर्न मारकर भागने लगा जिसके बाद तुरंत पिकेट स्टाफ ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. बाद में पुलिस ने उसके पास से एक और मोटरसाइकिल और चेन को गिरवी रखने की एक स्लिप बरामद की. जिससे बाद में पुलिस ने चेन बरामद की.
28 जुलाई को होने वाली है शादी
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को उसकी शादी है, और अपनी मंगेतर को खुश करने के लिए वह उसे नेकलेस गिफ्ट करना चाहता है. इसलिए उसने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था कि वह जल्द से जल्द पैसे कमा सकें और अपनी मंगेतर के लिए नेकलेस बनवा सके.