नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध रेसलर सुशील पहलवान के बापरोला गांव में लगे कूड़े के ढेर से लोग परेशान हो रहे हैं. गांव के स्थानीय निवासी रवि सोलंकी ने बताया कि इस कूड़े से इतनी बदबू आती है कि यहां से आना-जाना दुश्वार हो गया है.
विकासपुरी विधानसभा में आने वाले बापरोला वार्ड की हालत के लिए लोग स्थानीय निगम पार्षद पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि फैले हुए इस कूड़े-कचरे में प्लास्टिक थैलियों को खाने से गाय भी बीमार हो रही है. कई बार स्थानीय विधायक और पार्षद को शिकायत करने के बाद भी स्थिति वैसे ही बनी हुई है.
चौंकाने वाली बात ये है कि लोग तो लोग निगम की गाड़ी भी यहीं आकर कूड़ा फेंकती है. इस बारे में जब उनसे पूछो तो वो ये कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है कि पार्षद ने ही हमें यहां कूड़ा फेंकने के लिए बोला है.
जानबूझ कर हो रही है अनदेखी
स्थानीय निवासी महेश ने बताया कि इस कूड़े के कारण गांव के बुजुर्गों और पास के ही पार्क में आने वाले लोगों को भी दिक्कत होती है. स्थानीय निवासी संदीप सोलंकी का कहना है कि यहां से निगम पार्षद और विधायक महेंद्र यादव गुजरते हैं, लेकिन जानबूझकर इस कूड़े को देखकर अनदेखा कर देते हैं.