नई दिल्ली : डोमेस्टिक एयरपोर्ट (domestic airport palam) के साथ बसे ईस्ट मेहरम नगर के लोग कॉलोनी में अवैध शराब की बिक्री से काफी परेशान हैं. कई महीनों से लोग इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. अब लोग इसे लेकर अवैध शराब के साथ-साथ पुलिस के खिलाफ भी आरपार की लड़ाई के लिए मैदान में आ गए हैं.
लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से कुछ लोग इलाके में अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. इसे लेकर लोगों ने कड़ा विरोध जाहिर किया है. लोगों का कहना है कि पुलिस में भी इसे लेकर कई बार शिकायतें दी गई है. लेकिन, अब तक पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है.
आज सड़क पर बैठे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शन की शुरुआत है और अगर जल्द ही अवैध शराब के व्यापार को बंद करवा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि गई तो भूख हड़ताल और सड़क जाम तक करने में भी नहीं हिचकेंगे.
ये भी पढे़ं: डिफेंस कालोनी के अस्थायी मंदिर को दस दिनों में हटाने का आदेश
लोगों का कहना है कि इलाके के कुछ लोग जबरन अवैध शराब की बिक्री में लिप्त हैं और उन्हें ये बंद करना ही होगा. दिल्ली पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए धरने पर बैठे लोगों ने नारा देते हुए कहा, "अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे बहुत चढ़ाई है."
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप