ETV Bharat / state

नंगली डेयरी: 10 दिनों से नाला हो रहा ओवरफ्लो, लोगों की बढ़ी परेशानी

दिल्ली के लोग अक्सर जलभराव जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के नंगली डेयरी रोड का है. जहां पिछले 10 दिनों से नाला ओवरफ्लो हो रहा है. ये पानी लोगों के घरों तक भी पहुंच रहा है.

nangli dairy facing problem of drain overflow
नालों के ओवरफ्लो होने से बढ़ी लोगों की परेशानी
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए सड़कों की जर्जर स्थिति और जलभराव जैसी समस्या अब आम होने लगी है. ऐसा ही हाल दिल्ली के नंगली डेयरी रोड का है. जहां पिछले 10 दिनों से नाला ओवरफ्लो होने की वजह से जलभराव की समस्या सामने आ रही है. इस वजह से सबसे अधिक परेशानी स्थानीय लोग झेल रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा इस समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

नालों के ओवरफ्लो होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

घर से निकलने का रास्ता ब्लॉक

आप देख सकते हैं पूरी सड़क पर केवल जलभराव ही दिखाई दे रहा है और जलभराव का कारण नाले का ओवरफ्लो है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एमसीडी द्वारा कुछ दिन पहले नालियों की सफाई करवा कर गाद निकाली गई थी पर मुख्य नाला पीडब्ल्यूडी के अंडर में आता है. पीडब्ल्यूडी इस समस्या का समाधान पर ध्यान नहीं दे रही. इस वजह से डेयरी चलाने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है क्योंकि उनके घरों से निकलने के रास्ते ब्लॉक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- बवाना विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुर में जलभराव से जनता परेशान, जनप्रतिनिधि बेखबर

पानी में गिरने का खतरा बढ़ा

वहीं एक महिला ने बताया कि कीचड़ और जलभराव के कारण हर समय बच्चों के उसमें गिरने और चोटिल होने का खतरा बना रहता है. केवल इतना ही नहीं जिस जगह बच्चे खेलते थे वहां भी पिछले कई दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इस बारे में कई बार स्थानीय विधायक को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनके द्वारा अब तक नालों की सफाई नहीं करवाई गई. इसलिए स्थानीय विधायक से उनकी यह गुजारिश है कि जल्द से जल्द नालों की सफाई करवाई जाए ताकि नंगली डेयरी निवासियों को हो रही समस्याओं से उन्हें छुटकारा मिल सके.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए सड़कों की जर्जर स्थिति और जलभराव जैसी समस्या अब आम होने लगी है. ऐसा ही हाल दिल्ली के नंगली डेयरी रोड का है. जहां पिछले 10 दिनों से नाला ओवरफ्लो होने की वजह से जलभराव की समस्या सामने आ रही है. इस वजह से सबसे अधिक परेशानी स्थानीय लोग झेल रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा इस समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

नालों के ओवरफ्लो होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

घर से निकलने का रास्ता ब्लॉक

आप देख सकते हैं पूरी सड़क पर केवल जलभराव ही दिखाई दे रहा है और जलभराव का कारण नाले का ओवरफ्लो है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एमसीडी द्वारा कुछ दिन पहले नालियों की सफाई करवा कर गाद निकाली गई थी पर मुख्य नाला पीडब्ल्यूडी के अंडर में आता है. पीडब्ल्यूडी इस समस्या का समाधान पर ध्यान नहीं दे रही. इस वजह से डेयरी चलाने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है क्योंकि उनके घरों से निकलने के रास्ते ब्लॉक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- बवाना विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुर में जलभराव से जनता परेशान, जनप्रतिनिधि बेखबर

पानी में गिरने का खतरा बढ़ा

वहीं एक महिला ने बताया कि कीचड़ और जलभराव के कारण हर समय बच्चों के उसमें गिरने और चोटिल होने का खतरा बना रहता है. केवल इतना ही नहीं जिस जगह बच्चे खेलते थे वहां भी पिछले कई दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इस बारे में कई बार स्थानीय विधायक को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनके द्वारा अब तक नालों की सफाई नहीं करवाई गई. इसलिए स्थानीय विधायक से उनकी यह गुजारिश है कि जल्द से जल्द नालों की सफाई करवाई जाए ताकि नंगली डेयरी निवासियों को हो रही समस्याओं से उन्हें छुटकारा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.