नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका सब्सिडी के सेक्टर-25 में स्थित मेट्रो स्टेशन की शुरुआत हो गई है. रविवार को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. अब मेट्रो से नई दिल्ली से सेक्टर-25 पहुंचने में केवल 21 मिनट का समय लगेगा.
उत्तम नगर से आए लोगों ने कहा कि वह यशोभूमि के उद्घाटन पर वहां गए. जिस तरीके से पीएम मोदी द्वारा मेट्रो को बढ़ाकर 25 तक जोड़ा गया है, काबिले तारीफ है. इस तरीके का कार्य करने से लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेंगा. यह बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है, इस तरीके की क्रिएटिविटी विदेशों में भी नहीं देखी गई है. यह मेट्रो स्टेशन काफी हाईटेक बनाया गया है. यह लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है.
मेट्रो में सफर करने वाले अर्पित ने कहा कि मेट्रो की सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. कोई भी कम पैसों में कहीं भी बिना किसी परेशानी के जा सकता है. बाय रोड अगर किसी को नोएडा से दिल्ली जाना हो तो उसे 2 घंटे से ढाई घंटे का समय लगता है. जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ता है.
मेट्रो में बुजुर्गों के सहुलियत का भी ख्याल रखा गया है. जगह-जगह पर इलेक्ट्रिक मशीनों की सुविधा होने से बुजुर्गों को आसानी होती है. इतना ही नहीं मेट्रो में अंधे लोगों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि जो बनाया गया है, जिससे कहीं से भी लोग मीटिंग्स करने के लिए आ सकते हैं. यहां तक आने के लिए कोई परेशानी ना हो इसीलिए मेट्रो का उद्घाटन किया गया है. मेट्रो ने ट्रांसपोर्ट की सुविधा में लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की है.
ये भी पढ़ें: