नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-वन पर अराइवल टर्मिनल तैयार हो गया है. यहां से जल्द ही आवाजाही शुरू होने वाली है. घरेलू उड़ानों से आने वाले यात्रियों को इसी टर्मिनल का इस्तेमाल करना होगा. इस इमारत को इस तरह तैयार किया गया है कि यहां सूर्य की रोशनी का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो, जिससे बिजली की जरूरत कम से कम पड़े. इसके निर्माण में पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) की विस्तार योजना के तहत टर्मिनल-वन का निर्माण हो रहा है. इसे टर्मिनल-थ्री की तर्ज पर भव्य बनाया गया है. इसका काम वर्ष 2018 से 2021 के बीच ही तय था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह 2022 तक खिसक गया. इस टर्मिनल की पुरानी इमारत के कुछ हिस्से को वर्ष 2018 में तोड़ दिया गया था. इसी जगह पर आगमन टर्मिनल तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: IGI पर कॉन्टेक्ट लेस ई-बौर्डिंग पास स्कैनिंग की शुरुआत, डायल ने लगाये फ्लैप गेट
GMR के उप प्रबंध निदेशक आई प्रभाकर राव ने बताया कि नया निर्माण IGI के विकास से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्य है. अभी IGI में विकास से जुड़े कई अन्य कार्य किए जा रहे हैं. नए टर्मिनल में यात्रियों के लिए बैठने, शौचालय, पानी जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. टर्मिनल के बाहर यातायात सुचारु रहे इसके लिए यहां आठ लेन की जगह 11 लेन बनाए गए हैं. जिससे आगंतुकों को जब कोई रिसीव करने पहुंचे तो यहां किसी किस्म की जाम का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा यहां एक रिटेल क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा.
वहीं डायल अधिकारियों ने बताया आने वाले समय में आगमन व प्रस्थान टर्मिनल को आपस में जोड़ दिया जाएगा. अभी IGI पर विस्तार से जुड़े कई कार्य हो रहे हैं. इनमें एलिवेटेड क्रॉस टैक्सी वे और चौथा रनवे का निर्माण कार्य शामिल है. टर्मिनल-वन के आठ हजार स्क्वायर फीट के नए एराइवल एरिया की सुविधाएं-
- आधुनिक शौचालय आनेवाले परिवारों के लिए आपातकालीन अलार्म, जिसका उपयोग सहायता के लिए कर सकते हैं.
- लगाए गए नए बैगेज बेल्ट के बीच आवाजाही में आसानी के लिए ज्यादा बड़ा स्थान बनाया गया है.
- टर्मिनल के अंदर पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी के साथ हरियाली रखी गई है.
- भव्य वीआईपी लाउंज तैयार किया गया है.
- अत्याधुनिक मीट एंड ग्रीट गैलरी के साथ आधुनिक फूड कोर्ट बनाया गया है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग सुविधा उठा सकें.
- टैक्सी, कैब, निजी वाहनों और शटल बस के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान है.
- IGI एक्सपेंशन फेज थ्री ए किये जा रहे विस्तार कार्य से टर्मिनल की क्षमता 10 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष हो जाएगी. साथ ही एयरसाइड क्षमता बढ़कर 14 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष तक हो जाएगी.
- ग्रीन इनीशिएट के तहत पूरी टर्मिनल बिल्डिंग में एलईडी लाइट लगाई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप