नई दिल्ली: दिल्ली की डाबड़ी थाना पुलिस ने सोमवार सुबह झारखंड गैंग के तीन पॉकेटमार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 63 मोबाइल फोन के अलावा कैश भी बरामद किया गया है. यह लोग चुराए गए मोबाइल से ऑनलाइन फ्रॉड कर मनी ट्रांसफर कर लेते थे, फिर उस फोन को झारखंड में बेच देते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बजरंगी कुमार मंडल, कन्हैया कुमार महतो और विदेशिया कुमार के रूप में हुई है. यह सभी दिल्ली के लक्ष्मी पार्क और नांगलोई इलाके में रहते थे.
12 नये मामले का खुलासा: द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की इनकी गिरफ्तारी से डाबड़ी, नरेला, नजफगढ़, बवाना, मोहन गार्डन और तिलकनगर थाना के 12 मामलों का खुलासा किया गया है. एसएचओ धनंजय प्रताप की देखरेख में सब इंस्पेक्टर नेहा यादव, राकेश, सत्यवीर, हेड कांस्टेबल मनीष, कृष्ण और शेर सिंह की टीम ने इस गैंग का खुलासा किया है. सबसे पहले नांगलोई इलाके से बजरंगी कुमार मंडल की गिरफ्तारी हुई थी. जांच में उसके कमरे से दो मोबाइल बरामद किया गया. दूसरी जगह से चार और मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपी की निशानदेही पर कन्हैया कुमार महतो और विदेशिया कुमार को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया गया है.
दिल्ली में रहकर करते थे पॉकेटमारी: इस गिरफ्तारी से पुलिस ने कुल 63 मोबाइल फोन और 13,500 रुपये कैश बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह सभी लोग मूलतः झारखंड के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. दिल्ली में रहकर भीड़ भाड़ वाली जगह में या फिर बसों के अंदर से पॉकेटमारी करके मोबाइल चुराते थे और फिर मोबाइल का लॉक तोड़कर उसमें मौजूद फोन पे और पेटीएम से कैश ट्रांसफर कर लेते थे. इसके अलावा फोन को झारखंड के अलग-अलग इलाके में बेच देते थे.