नई दिल्लीः मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने पिछले साल से लापता एक 20 साल की लड़की को पंजाब से बरामद किया और उसे सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया. लड़की 23 अप्रैल 2019 को लापता हो गई थी.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 23 अप्रैल 2019 को एक महिला ने मोहन गार्डन थाना में अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर रामनिवास की टीम ने लापता लड़की की तलाश शुरू की. पुलिस ने लड़की की खोजबीन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया की मदद ली.
पंजाब के अबोहर थाना इलाके से किया गया बरामद
इसी दौरान लेडी कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कौर ने उस नंबर पर कॉल किया, जो लड़की के पास था. उन्हें पता लगा कि लड़की पंजाब के अबोहर थाना इलाके में रह रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने पंजाब पहुंचकर लड़की वहां से बरामद कर लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.