नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छावला इलाके में बीती शाम बाइक पर आए तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. यहां पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर पहुंच कर गोली चलाई. पुलिस के अनुसार शौकीन नाम के प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर मौजूद हेल्पर के दोनों पैर में गोली मारी गई है. साथ ही काला जठेड़ी गैंग का एक पर्चा भी डराने के लिए फेंका गया है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही
इस मामले में पुष्टि करते हुए डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास की वारदात है. तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उसके साथ टेक्निकल सर्विलांस और पूछताछ भी की जा रही है. स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की स्पेशल स्टाफ, एटीएस, साइबर सेल आदि टीम को भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:-सौतेली मां ने 8 साल के बच्चे को बुरी तरह पीटा, दिल्ली महिला आयोग ने किया रेस्क्यू
ऐसा माना जा रहा है कि रंगदारी मांगने के लिए इस तरह की फायरिंग की गई और फिर उसके बाद पर्चा फेंका गया है. इससे पहले भी इस तरह की वारदात नजफगढ़ और छावला इलाके में हो चुकी है. हाल ही में जाफरपुर कला थाना इलाके में ऐसा ही एक मामला आया था. जिसमें स्पेशल स्टाफ की टीम ने पहले एक नाबालिक को पकड़ा था और फिर उसके बाद तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया था.