नई दिल्ली: राजधानी में द्वारका जिला के छावला थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी पर हमला करके घायल करने के 6 घंटे बाद, आधी रात को जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा देर रात छापा मारने के दौरान मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने का मामला सामने आया है. घटना में दोनों तरफ से 5 राउंड गोलियां चली. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया है. घटना में गैंग के मास्टरमाइंड सनी के दोनों पैर में गोली लगी है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी द्वारका एम हषर्वर्धन ने बताया कि पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है. बदमाश के पास से तीन जिंदा कारतूस और एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार, छावला थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर सुनील और हेड कॉन्स्टेबल रिंकू, कुतुब विहार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान रात 8:35 पर उन्हें सूचना मिली की पास में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है. इसपर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लड़के एक ऑटो ड्राइवर से झगड़ा कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने उन लड़कों को रोका और उन्हें पकड़ने कोशिश की. इसी दौरान एक बदमाश ने हेड कॉन्स्टेबल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग निकला. घायल पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हेड कॉन्स्टेबल के शरीर पर गहरी चोटे आई हैं. हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाश घायल
घटना की सूचना जिले के आला पुलिस अधिकारियों को दी गई. इसके बाद छावला थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया और भागे हुए बदमाश को दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम बनाई गई. पता चला कि जिस बदमाश ने हेड कॉन्स्टेबल पर हमला किया था वह सनी उर्फ शूटर है जो एक शातिर बदमाश है. लगातार पुलिस टीम कई जगह पर रात में ही छापेमारी करती रही और आखिरकार कुतुब विहार में भाई-भाई रोड पर देर रात 2:30 बजे के आसपास पुलिस टीम ने बदमाशों को ट्रेस किया. पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और पुलिस पर गोलियां चलाई. वहीं जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सेल की टीम ने भी तीन राउंड गोली चलाई, जिसमें 2 गोली आरोपी सनी के पैर में लगी. बाद में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डीसीपी एम हषर्वर्धन ने बताया कि घटना में कुल 3 बदमाशों को पकड़ा गया है और आगे की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश, पत्नी का मर्डर करके हुआ था फरार